
बेंगलूरु. विजयनगर स्थित तेरापंथ भवन में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, विजयनगर एवं अणुव्रत समिति, के तत्वावधान में मुनि दीप कुमार ठाणा-2 के सान्निध्य में आचार्य तुलसी की जयंती अणुव्रत दिवस के रूप में मनाई गई।
विजयनगर सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी ने स्वागत करते हुए आचार्य तुलसी की जीवनी की जानकारी दी। शांतिलाल पोरवार ने अणुव्रत समिति की तरफ से स्वागत किया। अणुविभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश चावत ने भी विचार व्यक्त किए।
मुनि दीप कुमार ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी युगदृष्टा महापुरुष थे। उन्होंने युग की नब्ज को पहचाना एवं युग की समस्याओं को समझा और सुलझाया। उनकी प्रवचन कला अद्भुत थी। उन्होंने स्वयं सृजन किया और सृजनकारों का निर्माण भी किया । समण श्रेणी जैसा क्रांतिकारी अवदान दिया। अणुव्रत, आचार्यश्री तुलसी का विशिष्ट अवदान है।
मुनि काव्य कुमार ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी समता योगी थे। उन्होंने महान् पुरुषार्थ किया। महासभा के कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश लोढा, समिति के सह मंत्री प्रवीण बोहरा, तेरापंथ युवक परिषद उपाध्यक्ष विकास बांठिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मंजू गादिया, मनोहरलाल बाबेल सहित सभा, परिषद एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। संचालन समिति उपाध्यक्ष माणकचंद संचेती ने किया एवं आभार ज्ञापन प्रेम चावत ने किया ।
Published on:
15 Nov 2023 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
