17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैलेस मैदान में ‘अपने-अपने राम’ कल से

वनबंधु परिषद, बेंगलूरु का आयोजन

2 min read
Google source verification
ftss.jpg

बेंगलूरु. वनबंधु परिषद, बेंगलूरु और महिला नेशनल चैप्टर के तत्वावधान में पैलेस मैदान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार सायं पांच बजे से कवि कुमार विश्वास अपने-अपने राम कार्यक्रम के माध्यम से भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं की मार्मिक व्याख्या और उनकी महिमा का गुणगान करेंगे।

परिषद के दक्षिण जोन के सचिव व बेंगलूरु के कार्यकारी अध्यक्ष सचिन पांंडिया ने बताया कि वर्ष 1989 में एकल अभियान की स्थापना हुई थी। इस अभियान के तहत कोविड के पहले तक देश में एक लाख से अधिक स्कूलों का संचालन किया जाता था। कोविड के बाद स्कूलों की संख्या में कमी आई है। हमारा मुख्य उद्देश्य आदिवासी ग्रामीण इलाकों में शिक्षा से वंचित लोगों तक शिक्षा पहुंचाना है। वर्तमान में कर्नाटक में 1400 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य इसकी संख्या 2000 तक बढ़ाना है। एकल अभियान के तहत शिक्षा के साथ ही गांवों में संस्कार, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक जागरण के माध्यम से गांवों को सशक्त बनाया जा रहा है।गो ग्राम योजना

पांडिया ने कहा कि हम एक गो ग्राम योजना भी चला रहे हैं जिसमें गायों को गोशाला से निकालकर किसानों के घर तक पहुंचाना है ताकि जैविक कृषि को भी बढ़ावा और बच्चों को पौष्टिक दूध भी मिले। एकल विद्यालयों के सुचारू रूप से संचालन व गो ग्राम योजना के विस्तार के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से धन संग्रह किया जाएगा।विशाल पांडाल में 3200 लोगों के बैठने की व्यवस्थाआयोजन के बारे में उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का आगमन हो रहा है तो पूरा देश राममय है। हनुमान तो कर्नाटक से ही थे। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न अपने-अपने राम जैसे कार्यक्रम के माध्यम से कर्नाटक मेंं भगवान राम की महिमा का गुणगान किया जाए। इसके लिए त्रिपुरा वासिनी में बनाए गए विशाल पांडाल में 3200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। रामायण की थीम पर पांच ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनके नाम अयोध्यापुरी, चित्रकूट, नंदीग्राम, पंचवटी, किष्किंधा रखे गए हैं।

संयोजक वैभव गुप्ता ने बताया कि कुमार विश्वास 25 लोगों की टीम के साथ आ रहे हैं और राम के जीवन से जुड़े अनजाने पहलुओं की संगीतमय प्रस्तुति देंगे। इसकी तैयारियां दो माह से की जा रही हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि उद्योगपति जीतू वीरवानी व विशिष्ट अतिथि एफटीएस साउथ जोन के चेयरमैन रमेश अग्रवाला होंगे। इस मौके पर चेप्टर के अध्यक्ष हस्तीमल बैद, सचिव सुरेश पारिख, पूर्व अध्यक्ष विमल सरावगी भी उपस्थित थे।