
महिला यात्रियों से सद्व्यवहार की अपील
बेंगलूरु. प्रदेश में रविवार को शक्ति योजना लागू किए जाने के बाद सोमवार को सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा के लिए महिलाओं की खासी भीड़ रही। बेंंगलूरु मेट्राेपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी ) ने महिलाओं के लिए बस यात्रा शुरू किए जाने के बाद सोमवार को मैजेस्टिक के कैम्पेगौड़ा बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। वहीं चालक व परिचालकों को महिला यात्रियों से सद्व्यवहार करने की शपथ दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक के दौरान निगम प्रबंधन का जोर था कि महिला यात्रियों से निगम कर्मचारी अच्छा व्यवहार करें।
शक्ति योजना की शुरुआत के बाद दूसरे दिन महिलाएं, कॉलेज की छात्राएं, दिहाड़ी मजदूर और स्थानीय महिलाएं बस स्टाॅप पर बसों का इंतजार करती दिखाई दीं। हासन बस स्टैंड पर अपनी दो साल की बेटी को लेकर जा रहे शख्स की बस कंडक्टर से झड़प हो गई. बस कंडक्टर का तर्क था कि 5 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त टिकट दिया जाएगा।बागलकोट में, महिला यात्रियों ने कंडक्टर के साथ बहस की क्योंकि उन्होंने सीटों पर सामान रख दिया था। जब कंडक्टर ने उनसे सीटों पर रखे सामान के लिए भुगतान करने को कहा, तो एक महिला ने तर्क दिया कि जब वह पहले यात्रा करती थी तो उसने सामान के लिए कभी भुगतान नहीं लिया जाता था। रामनगर में, बेंगलूरु जाने वाली बसें खचाखच भरी हुई थीं। कॉलेज के छात्र और काम के लिए यात्रा करने वाली महिलाएं परेशान दिखीं।
Published on:
12 Jun 2023 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
