
बेंगलूरु. कांठा प्रांत युवक परिषद, ट्रस्ट बेंगलोर द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मोतीलाल मुणोत कप अरिहंत एवेंजर्स ने जीत ली। ओकलीपुरम स्थित रेलवे ग्राउंड में तीन दिनों तक चले रोमांचक मुक़ाबलों में सुरेंद्र गुंदेचा के स्वामित्व वाली अरिहंत एवेंजर्स ने ललितराज सहलोत के स्वामित्व वाली सहलोत सुपरकिंग्स को नज़दीकी मुक़ाबले में हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
केपीपीएल स्पोट्र्स कमेटी के अध्यक्ष विजय गुगलिया व उपाध्यक्ष अमित कोठारी ने कहा कि समाज के दानवीर व्यक्तियों मारुति मेडिकल के महेंद्र मुणोत, गणेश गांधी मेडिकल के ललित गांधी, मोहन कलेक्शन के सुरेश भंडारी, ओसवाल मिनरल्स के श्रीपाल खिंवेसरा, श्रीरामपुरम के विनोद चाणोदिया, राजश्री साडीज के जेवंतराज मुणोत, महावीर बुलियन के धर्मीचंद डागा व गणेश ज़्वेलेरी के गणेशमल गुगलिया के आर्थिक सहयोग से यह आयोजन संभव हो सका।
पारितोषिक वितरण समारोह में परिषद के अध्यक्ष देवराज कोठारी ने स्वागत किया। मुख्य प्रायोजक गौप्रेमी महेंद्र मुणोत ने कहा कि कांठा प्रांत के युवाओं का खेल के प्रति समर्पण क़ाबिले तारीफ है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि कांठा प्रांत की महिलाओं के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिये। श्रीपाल खिंवेसरा ने भी विचार व्यक्त किए।
परिषद के सचिव सिद्धार्थ बोहरा ने धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में कांठा प्रांत चेन्नई से नवरतनमल गांधी व खेमचंद बोहरा, दावणगेरे से कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम के निदेशक गौतम बाफऩा तथा मैसूरु के नरेश गांधी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। गौतम बाफऩा ने कहा कि संपूर्ण कर्नाटक के कांठा प्रांत को एकीकृत कर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर राजस्थान पत्रिका, बेंगलूरु के सम्पादकीय प्रभारी जीवेंद्र झा भी मौजूद थे। अंत में प्रतियोगिता के दौरान सर्वाधिक छक्के मारने वाले प्रतीक सहलोत व मैन आफ सीरीज़ विकास भलगट को पुरस्कृत किया गया तथा विजेता व उपविजेता को ट्रॉफ़ी प्रदान की गयी।
Published on:
12 Apr 2022 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
