19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा शून्य ब्याज दर पर ऋण

स्थानीय स्त्री शक्ति संघों के जरिये 10 से 50 हजार रुपए का ऋण

less than 1 minute read
Google source verification
आशा  कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा शून्य ब्याज दर पर ऋण

आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा शून्य ब्याज दर पर ऋण

चिकबल्लापुर. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने की कवायद में सक्रिय भूमिका अदा करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भी स्थानीय स्त्री शक्ति संघों के जरिये 10 से 50 हजार रुपए का ऋण शून्य ब्याज पर दिया जाएगा। सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर ने यह बात कही।

उन्होंने कहा की अभी राज्य सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। सहकारिता विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को इस विभाग की ऋण योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना की रूपरेखा तय करने के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य की जिला सहकारिता बैंकों के माध्यम से किसानों को 14 हजार 500 करोड़ रुपए ऋण वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस ऋण योजना में अनूसूचित जाति तथा जनजाति के किसानों के निर्धारित लक्ष्य का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सूचित किया गया है।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के पदभार ग्रहण समारोह की अनुमति नहीं देने में कोई राजनीति होने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि करोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से घोषित मार्गसूची का यथावत पालन करना हमारा दायित्व है। इस मार्गसूची से किसी भी राजनीतिक दल को छूट देना संभव नहीं है। राज्य में हालांत सामान्य होने पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है। लेकिन अभी ऐसे कार्यक्रम जहां पर हजारों लोग एकत्रित हो ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना लोगों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड होने के कारण से ही इस कार्यक्रम को अनुमति देना संभव नहीं हो रहा है।