19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूनिख में कुंदापुर के दंपती पर हमला,पति की मौत

उडुपी जिले के कुंदापुर निवासी एक जोड़े पर जर्मनी के म्यूनिख में जानलेवा हमला हुआ जिसमें पति की मौत हो गई है जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

2 min read
Google source verification
म्यूनिख में कुंदापुर के दंपती पर हमला,पति की मौत

म्यूनिख में कुंदापुर के दंपती पर हमला,पति की मौत

बेंगलूरु. उडुपी जिले के कुंदापुर निवासी एक जोड़े पर जर्मनी के म्यूनिख में जानलेवा हमला हुआ जिसमें पति की मौत हो गई है जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान बसरूर निवासी बीवी प्रशांत (49) के तौर पर हुई है जबकि उनकी पत्नी का नाम स्मिता (40) है। स्मिता गंभीर रूप से घायल थी लेकिन उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक प्रशांत इंजीनियर था और पत्नी भी पति के ही कंपनी में काम करती थी। स्मिता के भाई श्रीनिवास ने बताया कि प्रशांत की मांग और उनके माता-पिता भारतीय दूतावास से विस्तृत जानकारी मिलते ही म्यूनिख के लिए रवाना हो जाएंगे। घटना कैसे और क्यों घटी इसके बारे में अभी तक परिवार को विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

हमलावरों ने चाकू से वार किया है और स्मिता को घाव से उबरने में तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा। प्रशांत के पिता बीएन वेंकटरमण (स्व) और मां विनया शिवमोग्गा के होसनगर निवासी थे लेकिन एक दशक पहले वे कुंदापुर के बसरूर चले गए थे।


वहीं, स्मिता के पिता डॉ चंद्रमौली आयुर्वेद डॉक्टर हैं कुंदापुर के करीब सिद्धापुर के निवासी हैं। चंद्रमौली के एक संबंधी ने कहा कि वे प्रशांत के मौत की खबर सुनकर बेहद दु:खी हैं। प्रशांत और स्मिता के दो बच्चे हैं। एक बेटी साक्ष्या 15 और श्लोक 10 साल का है। स्मिता के परिवार वाले दस्तावेज तैयार कर रहे हैं और जल्दी ही म्यूनिख के लिए रवाना होंगें।


उधर, पूर्व मंत्री जयप्रकाश हेगड़े ने परिवार को जल्दी से जल्दी पासपोर्ट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वाणिज्यिक दूतावास को सूचित किया है कि दोनों बच्चों की देखभाल करे। उन्होंने पति की मौत के बाद स्मिता और बच्चों को हर संभव सहायता का निर्देश भी दूतावास को दिया है।

हत्या के आरोप में छोटा भाई गिरफ्तार
मंड्या. केआरपेट थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुधाकर के अनुसार संतेबाचणहल्ली होबली स्थित नागरघट्टा गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर सतीश (40) की 25 मार्च की रात खेत में रखवाली के समय सिर पर वार कर हत्या कर दी थी।

सतीश की पत्नी ने पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस को खेत के आस-पास रखवाली करने वाले किसानों से पता चला कि सतीश और उसके छोटे भाई उमेश के बीच पैसे के बंटवारे व शादी नहीं करवाने को लेकर झगड़ा चल रहा है। इस पर पुलिस ने उमेश को थाने में ले जाकर पूछताछ की तो उसने राज खोल दिया। उमेश ने बताया कि 25 मार्च की रात को खेत में जाकर सोते हुए भाई (सतीश) के सिर पर डंडे से वारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के मामले उमेश को गिरफ्तार कर लिया।