28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिम्स में नवजात के अपहरण की कोशिश नाकाम

महिला के वेश में मौजूद व्यक्ति को थोड़ी झड़प के बाद पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
kidnap

सांकेतिक तस्वीर

रायचूर के सरकारी अस्पताल से एक नवजात शिशु के अपहरण kidnapping of a newborn baby की कथित कोशिश को सतर्क परिचारकों और आगंतुकों ने नाकाम कर दिया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार तड़के कुछ लोग कथित तौर पर साड़ी पहने रायचूर आयुर्विज्ञान संस्थान Raichur Institute of Medical Sciences (रिम्स) में घुस आए और चौथी मंजिल पर स्थित प्रसूति वार्ड को निशाना बनाया। उन्होंने इस बात का फायदा उठाया कि ज्यादातर मरीज और परिजन सो रहे थे।

एक संदिग्ध ने कथित तौर पर एक नवजात शिशु का अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन आस-पास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने बीच-बचाव किया। महिला के वेश में मौजूद व्यक्ति को थोड़ी झड़प के बाद पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि अपहरण Kidnapping की कोशिश में शामिल समूह में दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं, लेकिन वे मौके से भागने में कामयाब रहे।प्रत्यक्षदर्शियों के आरोपों के अनुसार घटना के समय होमगार्ड कर्मी ड्यूटी पर नहीं थे। मामले की जांच जारी है।