21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंगलोर

Videos: विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

चिकित्सकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया

Google source verification

मैसूरु. मैसूरु जिला प्रशासन,जिला पंचायत,जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग मैसूरु, कर्नाटक राज्य एड्स रोकथाम सोसायटी, मैसूरु सहित अन्य संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विश्व एड्स दिवस-2023 मनाते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। विधायक टीएस श्रीवत्स ने कहा कि पहले समाज में एचआईवी से पीड़ित लोगों को हीनभावना से देखा जाता था। अब समय के साथ समाज में जागरूकता बढ़ रही है और एचआईवी संक्रमित लोगों के साथ सामान्य व्यवहार किया जा रहा है। आज सरकार और अन्य स्वयंसेवी संगठनों के जागरूकता कार्यक्रमों और आत्मविश्वास बढ़ाने की गतिविधियों ने एचआईवी संक्रमित रोगियों की मानसिकता को बदल दिया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएम गायत्री रहीं। गायत्री ने कहा कि चिकित्सक मरीजों की देखभाल करते हैं। आम जन को भी मरीजों में विश्वास पैदा करने की जरूरत है। हालांकि इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन अच्छी जीवनशैली और उचित दवा से सामान्य जीवन जीने की संभावना है। वर्ष 2023-24 में मैसूरु जिले में एचआईवी एड्स मामलों में कमी आई है। कार्यक्रम में एचआईवी संक्रमित लोगों की देखभाल करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।