
बाफना जैन संघ का स्नेह मिलन संपन्न
बेंगलूरु. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक बन्नरघट्टा रोड स्थित एक होटल में हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बैठक में 35 सूत्रीय एजेन्डा पर चर्चा की गई। मंच की ओर से देशहित में किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
सभी प्रान्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयोजकों ने अपने प्रान्त की रिपोर्ट और कार्ययोजना की जानकारी दी। इसमें मुख्य रूप से युवा भवन का निर्माण, नारी शक्ति की प्रमुखता, कैंसर जांच जागरूकता, रक्तदान को बढ़ावा देना, नेत्रदान जागरूकता, कृत्रिम अंग वितरण, एम्बुलेंस सेवा को बढ़ावा एवं अमृत धारा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
इससे पूर्व मायुम की सभी शाखाओं के प्रतिनिधि सचिन पांडिया, सौरभ जवानपुरिया, संदीप टिबरेवाल, रीना मित्तल ने विभिन्न प्रांतों से आए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय संयोजक एवं पदाधिकारियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कर्नाटक प्रान्त के महामंत्री सुशील बंसल ने कर्नाटक की सभी शाखाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मायुम बेंगलूरु के मुख्य सलाहकार रवि सिंघानिया ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेंगलूरु स्थित मायुम की सभी शाखाओं ने अहम भूमिका अदा की। ललित रामपुरिया ने बताया की राष्ट्रीय बैठक का जिम्मा बेंगलूरु को प्राप्त हुआ है, यह युवा साथियों के लिए गौरव की बात है। बेंगलूरु मायुम के संस्थापक अध्यक्ष अरुण खेमका ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। स्टार शाखा अध्यक्ष सौरभ जवानपुरिया ने आभार जताया।
बेंगलूरु. सकल संघ चामराजपेट एवं सकल संघ एन्दलागुडा की ओर से चामराजपेट जैन मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जैन साध्वी अनन्तपद्मा का उनके सांसारिक भाई निर्मल कुमार और सुरेश कुमार के घर 34 वर्ष बाद आगमन हुआ। साध्वी के परिवारजनों ने सांसारिक बहन के 34 वर्ष बाद घर आगमन पर स्वागत किया गया। साध्वी का आगामी चातुर्मास माधव नगर जैन मंदिर में होगा। इस मौके पर अश्विन सेमलानी, अरविन्द छाजेड़, ललित सुराणा, बाबूलाल जैन, जितेन्द्र सोनीगरा मौजूद थे।
बेंगलूरु. बाफना परिवार जैन संघ का चतुर्थ स्नेह मिलन रविवार को संभवनाथ जैन भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मोहनलाल बाफना को पुन: अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अगले स्नेह मिलन के लिए प्रशांत बाफना को जिम्मेदारी दी गई। डॉ. कुमरपाल सियोदिया एवं चेन्नई से आए सभी बाफना परिवारों का सम्मान किया गया। संचालन रोशन बाफना ने किया। हस्तीमल ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।
बेंगलूरु . नागौर जिला जैन राजस्थान परिषद की ओर से छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत किए। छत्र छाया सेवा मंडल बेंगलूरु का आयोजन में सहयोग रहा। बुक बैंक प्रोजेक्ट के चेयरमैन प्रशांत पगारिया एवं प्रदीप भंडारी, नागौर जिला जैन परिषद के अध्यक्ष देवराज कटारिया, बालचन्द मुणोत, अशोक सुराणा, अशोक मुणोत, महेंद्र चौरडिय़ा, विमल कांकरिया, ललित कोठारी, गौतम नाहर एवं सुमत सुराणा उपस्थित रहे।
ऐसा पेड़ लगाया जाए, जिसकी छाया पड़ोस के घर भी जाए
बेंगलूरु. श्री भगवान महावीर मानवता केन्द्र ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को गोडवाड़ भवन में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए कवि युवराज जैन ने ‘एक पेड़ ऐसा भी लगाया जाए और उसकी छाया पड़ोस के घर भी जाए’ रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। कवि जानी बैरागी ने ‘मेरा नाम बम्ब है, मैं हर बार छला गया हूं।
बिस्मिल के हाथ से निकला और हिजबुल के हाथ में चला गया हूं’ प्रस्तुत कर श्रोताओं की दाद बटोरी। कवि गौरीशंकर धाकड़ ने जोश जवानों में आया है और विश्व मंच पर सबसे ऊंचा भारत का तिरंगा होगा कविता पेश की। कवयित्री सारिया असर ने... वतन से कुछ भी बड़ा नही है.., कवि राजेन्द्र मालवीय ने चुटकले तथा प्रेमचंद कोठारी ने गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि कुमरपाल सिसोदिया थे। मैनेजिंग ट्रस्टी देवराज कोठारी ने ट्रस्ट की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।
Published on:
19 Jun 2018 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
