
बैयप्पनहल्ली-केआरपुरम मेट्रो का परिचालन अगले माह
बेंगलूरु. नम्मा मेट्रो की पर्पल लाइन पर बैयप्पनहल्ली-केआरपुरम के बीच मेट्रो रेल का परिचालन अगले माह होने की उम्मीद है। बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल ) लक्ष्य को आधार मानकर युद्ध स्तर पर कार्य में जुटा हुआ है। बैयप्पनहल्ली-केआरपुरम के बीच बेन्निगनहल्ली नया मेट्रो स्टेशन सेतु का काम करेगा। 2.10 किलोमीटर लम्बे इस ट्रैक पर सिविल कार्य करीब पूरा हो चुका है। अब निगम विद्युत, मेट्रो ट्रैक, संकेत प्रणाली के साथ ही नए मेट्रो स्टेशन बेन्निगनहल्ली की साज सज्जा में जुटा हुआ है।
बैयप्पनहल्ली-केआरपुरम जुड़ने के बाद बेंगलूरु वासियों को केंगेरी से सीधी व्हाइटफील्ड तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अभी केंगेरी से व्हाइटफील्ड तक जाने के लिए बैयप्पनहल्ली पर उतर कर केआरपुरम तक जाना पड़ता है। इसके जुड़ाव के बाद दैनिक यात्रियाें को खासा लाभ होगा।इस संबंध में बीएमआरसीएल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी बी.एल. यशवंत चव्हाण ने बताया कि अभी कार्य फिनिशिंग दौर में है। इससे पहले नवनिर्मित ट्रैक का सीआरएस ट्राइल भी कराया जाएगा। इसके बाद अगस्त में बैयप्पनहल्ली-केआरपुरम ट्रैक पर मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
Published on:
06 Jul 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
