
अब मैसूरु तक चलेगी बेंगलूरु-रामनगर एक्सप्रेस
बेेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने केएसआर बेंगलूरु सिटी-रामनगर-केएसआर बेंगलूरु सिटी एमइएमयू (मेमू) को मैसूरु तक चलाने का निर्णय किया है। बेंगलूरु से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को तथा मैसूरु से गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। इस ट्रेन से बेंगलूरु में काम करने आने वाले लोगों को मैसूरु के लिए साधन सुलभ होगा। मैसूरु के सांसद प्रताप सिम्हा रविवार सुबह ११ बजे मैसूरु रेलवे स्टेशन से मेमू को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस अवसर पर बतौर अतिथि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री व मैसूरु के प्रभारी मंत्री जीटी देवगौड़ा, मैसूरु नगर निगम के उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी जगन्नाथ, विधायक एल. नगेन्द्र, कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य मरितिब्बेगोड़ा, संदेश नागराजू, केटी श्रीकांतगौड़ा, धर्मसेना और नइमा सुल्ताना, नजीर अहमद भी उपस्थित रहेंगे। दोनों ही दिशाओं में यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन मैसूरु तक चलेगी। केएसआर बेंगलूरु से नियमित मेमू सेवा 26 से तथा मैसूरु से 27 दिसम्बर से शुरू होगी।
ट्रेन 06575 केएसआर बेंगलूरु सिटी-मैसूरु मेमू स्पेशल बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम ७.५५ बजे प्रस्थान तथा रात १०.५० बजे मैसूरु आगमन रहेगा। ट्रेन 06576 मैसूरु-केएसआर बेंगलूरु सिटी मेमू स्पेशल गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार सुबह ४.४५ बजे प्रस्थान और सुबह ८.३० बजे बेंगलूरु सिटी आगमन रहेगा। यह टे्रन कृष्णादेवराया हॉल्ट, नायनडहल्ली, ज्ञानभारती हॉल्ट, केंगेरी, हेज्जाला, बिड़दी, केथोहल्ली हॉल्ट, रामनगरम, चन्नपट्टण, मंड्या, पांडवपुर और श्रीरंगपट्टण में ठहरेगी।
बेंगलूरु-वन से बीबीएमपी को राजस्व नहीं मिलने पर उठे सवाल
बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के नेता प्रतिपक्ष पद्मनाभ रेड्डी ने दावा किया है कि खाता स्थानांतरण, पंजीयन और बंटवारे समेत पालिका के विभिन्न कार्यों के लिए नागरिकों से बेंगलूरु वन केन्द्रों में भुगतान की गई राशि अभी तक पालिका के खाते में स्थानांतरित नहीं की गई है। हालांकि उनके दावों को बीबीएमपी में सत्तापक्ष के नेता ने खारिज किया है। उन्होने शुक्रवार को कहा कि लोगों ने विभिन्न सेवाओं के बदले करीब पांच करोड़ रुपए भुगतान किए गए हैं। पालिका ने ही बेंगलूरु वन केन्द्रों की सुविधा उपलब्ध कराई थी।
भुगतान शुल्क को बेंगलूरु वन केन्द्रों से पालिका के खाते में जमा कराना है। अभी तक एक रुपया भी खाते में जमा नहीं कराया गया। हमने खुद पालिका के आयुक्त मंजुनाथ प्रसाद को पत्र लिखा और कई बार निजी रूप से भेंंट कर बेंगलूरु वन केन्द्रों से राशि प्राप्त करने का सुझाव दिया था। अभी तक इस मामले कोई कदम नहीं उठाया गया। इस राशि को प्राप्त कर बेंगलूरु के विकास कार्य या मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में खर्च करनी चाहिए। अधिकारियों को चाहिए कि शीघ्र ही बेंगलूरु वन केन्द्रों से पांंच करोड़ रुपए खाते में जमा कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। ।
Published on:
22 Dec 2018 06:10 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
