16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात मेडिकल कॉलेजों को एमसीआई ने नहीं दी मंजूरी

प्रस्ताविक मानकों पर खरे नहीं उतरने के कारण एमसीआई ने आवेदन हुआ खारिज, राज्य को 950 एमबीबीएस की सीटों का नुकसान हुआ है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manjoor Ahamad

Jun 26, 2015

M.I.C. of India, Medical college

Photo

बेंगलूरु
. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूबे के सात नए मेडिकल कॉलेजों में जुलाई-अगस्त से शुरू हो रहे एमबीबीएस कोर्स में दाखिले की अनुमति देेने से इंकार कर दिया है। साथ ही एक मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ाने से एमसीआई ने मना कर दिया है। शिक्षकों, चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय संसाधनों की कमी के कारण एमसीआई ने कड़ा रुख अपनाया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सप्तागिरी कॉलेज, ऑक्सफोर्ड कॉलेज, श्रीदेवी कॉलेज, बीजीएस ग्लोबल, श्रीनिवास कॉलेज, इएसआईसी, बेंगलूरु और इएसआईसी, कलबुर्गी मेडिकल कॉलेज खोलने और कुल 950 सीटों पर दाखिले के लिए प्रदेश सरकार ने एमसीआई को आवेदन भेजा था। प्रस्ताविक मानकों पर खरे नहीं उतरने के कारण एमसीआई ने आवेदन का खारिज कर दिया।


राज्य को 950 एमबीबीएस की सीटों का हुआ नुकसान

इससे राज्य को 950 एमबीबीएस की सीटों का नुकसान हुआ है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी कॉलेजों को मानक पूरा करने के बाद अगले साल नए सिरे से आवेदन करने का सुझाव दिया है। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध 60 एमबीबीएस की सीटों को 150 तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को भी अस्वीकार कर दिया।

————————————

कॉलेज के नाम -------------- सीटों की संख्या

सप्तागिरी कॉलेज, बेंगलूरु -- 150

ऑक्सफोर्ड कॉलेज, बेंगलूरु-- 150

श्रीदेवी कॉलेज, तुमकुरु --- 150

बीजीएस ग्लोबल, बेंगलूरु -- 150

श्रीनिवास कॉलेज, मंगलूरु -- 150

इएसआईसी,बेंगलूरु -- 100

इएसआईसी, कलबुर्गी -- 100