. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूबे के सात नए मेडिकल कॉलेजों में जुलाई-अगस्त से शुरू हो रहे एमबीबीएस कोर्स में दाखिले की अनुमति देेने से इंकार कर दिया है। साथ ही एक मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ाने से एमसीआई ने मना कर दिया है। शिक्षकों, चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय संसाधनों की कमी के कारण एमसीआई ने कड़ा रुख अपनाया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सप्तागिरी कॉलेज, ऑक्सफोर्ड कॉलेज, श्रीदेवी कॉलेज, बीजीएस ग्लोबल, श्रीनिवास कॉलेज, इएसआईसी, बेंगलूरु और इएसआईसी, कलबुर्गी मेडिकल कॉलेज खोलने और कुल 950 सीटों पर दाखिले के लिए प्रदेश सरकार ने एमसीआई को आवेदन भेजा था। प्रस्ताविक मानकों पर खरे नहीं उतरने के कारण एमसीआई ने आवेदन का खारिज कर दिया।