25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से टकराया ट्रक, कांग्रेस विधायक सहित 5  की मौत

दुर्घटना तड़के 2.23 बजे उस वक्त हुई जब सभी सुरक्षा चेतावनियों की अनदेखी करते हुए ग्रेनाइट से लदे ट्रक ने फाटक तोड़ दिया और यह नांदेड़ जा रही ट्रेन के एच-1 कोच से जा टकराया

3 min read
Google source verification

image

Manjoor Ahamad

Aug 24, 2015

Train accident in India, Train, accident

officers inspect the train accident

अनंतपुर.बेंगलूरु.रायचूर.
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित पेनुकोंडा के निकट मड़कसिरा में सोमवार तड़के ग्
रेनाइट से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए बेंगलूरु-नांदेड़ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 16 594) से जा टकराया। इस भीषण टक्कर में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक समेत 5 लोगों की मौत हो गई।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू व कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने हादसे पर गहरा शोक जताया है।


देवदुर्ग से कांग्रेस के विधायक और चार बार लोकसभा सदस्य रहे ए वेंकटेश नायक(79) की हो गई मौत

रेलवे ने बताया कि दुर्घटना तड़के 2.23 बजे उस वक्त हुई जब सभी सुरक्षा चेतावनियों की अनदेखी करते हुए ग्रेनाइट से लदे ट्रक ने फाटक तोड़ दिया और यह नांदेड़ जा रही ट्रेन के एच-1 कोच से जा टकराया। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में घटनास्थल पर ही जान गंवा देने वाले तीन यात्रियों में रायचूर जिले के देवदुर्ग से कांग्रेस के विधायक और चार बार लोकसभा सदस्य रहे ए वेंकटेश नायक(79) भी शामिल हैं। इसके अलावा हादसे में ट्रक का सफाई कर्मी, दो रेल यात्री और एक रेलवे कर्मचारी भी मारे गए। मारे गए रेलवे कर्मचारियों मेंं एक एसी कोच का मैकेनिक और एक अटेंडर था। दो घायलों को बेंगलूरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनंतपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने बताया कि इस हादसे में ट्रेन की एसी बोगी में टक्कर लगी और चार कोच - बी1,एच1, एस1 व एस 2 पटरी से उतर गए।


फेल हो गया था ट्रक का ब्रेक!

अनंतपुर पुलिस ने कहा है कि ट्रक का ड्राइवर दुर्घटना से कुछ सेकेंड पहले कूद गया। बाद में उसे अचेत हालत में पाया गया। उसकी जान बच गई है। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह ट्रेन से जा टकराया। अनंतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.मलयाद्री ने बताया कि ट्रक की चाल काफी तेज थी और वह ग्रेनाइट से भरा हुआ था। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक से ग्रेनाइट के बड़े-बड़े पत्थर ट्रक को तोड़ते हुए ट्रेन की बोगियों पर जा गिरे। इसके कारण तीन बोगियां पटरी से उतर गईं।


दुर्घटना की जांच के आदेश

उधर, दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रेन नंबर 16 594 को सुरक्षित गुजारने के लिए मड़कसिरा में लेवल क्रासिंग गेट नंबर-77 बंद था और खतरा प्रदर्शित करने वाली लाल बत्ती जली हुई थी। सड़क का इस्तेमाल करने वालों को सतर्क करने के लिए सायरन-हूटर लगातार बज रहे थे। लेवल क्रासिंग गेट से पहले स्पीड ब्रेकर भी हैं और क्षेत्र में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था है। रेलवे ने कहा कि भरा हुआ ट्रक तेज रफ्तार में फाटक पर पहुंचा और वह बंद फाटक तोड़कर चलती ट्रेन के एच-1 कोच से टकरा गया। ट्रक चालक ने किसी भी चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने कहा है कि
हादसा 'बंद फाटक पर सुरक्षा चेतावनियों की अनदेखी कर रोड लॉरी के ट्रेन से टकरा जाने की वजह से हुआ।
रेल प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि रेलवे ने दक्षिणी सर्किल के रेल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं जो जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करेंगे।


रेल मंत्री ने जताया
दु:ख

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पीडि़तों को अनुग्रह राशि दी जाएगी।


मौके पर पहुंचे मंत्री

हादसे की जानकारी मिलते ही आंध्र प्रदेश के तीन मंत्री भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सूचना मंत्री पी रघुनाथ रेड्डी, स्वास्थ्य मंत्री के. श्रीनिवास और खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री पी सुनीता, जिलाधिकारी के. शशिधर भी मौके पर पहुंचे।

डीएम करेंगे जांच

इस बीच, नायडू ने जिलाधिकारी शशिधर को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

(कासं)

ये भी पढ़ें

image