रेलवे ने बताया कि दुर्घटना तड़के 2.23 बजे उस वक्त हुई जब सभी सुरक्षा चेतावनियों की अनदेखी करते हुए ग्रेनाइट से लदे ट्रक ने फाटक तोड़ दिया और यह नांदेड़ जा रही ट्रेन के एच-1 कोच से जा टकराया। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में घटनास्थल पर ही जान गंवा देने वाले तीन यात्रियों में रायचूर जिले के देवदुर्ग से कांग्रेस के विधायक और चार बार लोकसभा सदस्य रहे ए वेंकटेश नायक(79) भी शामिल हैं। इसके अलावा हादसे में ट्रक का सफाई कर्मी, दो रेल यात्री और एक रेलवे कर्मचारी भी मारे गए। मारे गए रेलवे कर्मचारियों मेंं एक एसी कोच का मैकेनिक और एक अटेंडर था। दो घायलों को बेंगलूरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनंतपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने बताया कि इस हादसे में ट्रेन की एसी बोगी में टक्कर लगी और चार कोच - बी1,एच1, एस1 व एस 2 पटरी से उतर गए।