27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलूरु विश्वविद्यालय अब देश के बेहतरीन विवि में शुमार

- ए प्लस प्लस ग्रेड ला कर रचा इतिहास

less than 1 minute read
Google source verification
बेंगलूरु विश्वविद्यालय अब देश के बेहतरीन विवि में शुमार

बेंगलूरु विश्वविद्यालय अब देश के बेहतरीन विवि में शुमार

बेंगलूरु विश्वविद्यालय (बीयू) भी अब देश के बेहतरीन विश्वविद्यालयों में शुमार हो गया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने बेंगलूरु विश्वविद्यालय को चौथे चक्र में ए प्लस प्लस ग्रेड (A plus plus grade) प्रदान किया है। नैक की टीम ने बीयू को 3.75 सीजीपीए दिए हैं। इसके साथ ही बीयू इस उत्कृष्ट ग्रेड को प्राप्त करने वाला राज्य का पहला सार्वजनिक विश्वविद्यालय बन गया है। पिछले दो चक्रों में नैक ने बीयू को 3.16 सीजीपीए के साथ ए ग्रेड दिया था।

Bangalore University के कुलपति प्रो. डॉ. जयकार एस. एम. ने सोमवार को कहा कि देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों को ही ये ग्रेड मिला हुआ है। बीयू के लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण है। बीयू ने 2018 से 2022 तक पिछले पांच वर्षों की मूल्यांकन अवधि के लिए स्व-अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत की है। देश में बहुत कम विश्वविद्यालय चौथे चक्र में गए हैं। इस उपलब्धि के कारण बीयू के लिए पूर्ण स्वायत्त और राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करने की राह आसान हो गई है। यह सभी सामूहिक प्रयास का परिणाम है। कुलपति ने कहा कि इस उपलब्धि के साथ बीयू शिक्षा में और उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ेगा और वैश्विक योग्यता हासिल करेगा। बीयू अब अंतरराष्ट्रीयकरण की ओर बढ़ेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानदंडों के अनुसार सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित केंद्र स्थापित करेगा।