
इ कॉमर्स कंपनियों पर पड़ा लाखों रुपए के जुर्माने का चाबुक
बेंगलूरु. कचरा फैलाने और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की सख्ती का सिलसिला जारी है। अच्छी बात यह है कि बिना बड़े नामों के प्रभाव में आए पालिका की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में सबसे नया शिकार कपड़े बेचने वाली ऑनलाइन कंपनी मिंत्रा बनी है। बीबीएमपी ने उसके एचएसआर सब डिविजन के तहत आने वाले कार्यालय में कचरे को छांट कर अलग-अलग नहीं करने और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर करारा जुर्माना लगाया है। बीबीएमपी ने कंपनी पर 2 लाख रुपए का जुर्माना किया है। इसके बाद कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए चैक के जरिये जुर्माना अदा कर दिया। बीबीएमपी के एचएसआर सब डिविजन ने कार्रवाई की जुर्माने की रकम प्राप्त की।
बीबीएमपी कमिश्नर बीएच अनिल कुमार के अनुसार सभी व्यापारिक एवं अन्य संस्थानों को कहा जा रहा है कि वे कचरा छांट कर अलग-अलग रखें और प्रदूषण फैलाने वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। बीबीएमपी सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों से अपील कर रहा है कि कचरा फैलाने वालों के बारे में सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सके।
इससे करीब 3 दिन पहले बीबीएमपी ने फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट को बेलांदूर के वार्ड 150 में स्थित अपने कार्यालय के बाहर खुले स्थाना पर कचरा जलाते पाए जाने पर तगड़ा जुर्माना किया था। कंपनी ने एक लाख रुपए जुर्माना अदा किया। बीबीएमपी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को इस संबंध में पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी।
बीबीएमपी पर भी उठ रही अंगुलियां
ऐसा नहीं है कि बीबीएमपी की कार्रवाई का सराहना ही मिल रही है। सोशल मीडिया पर जैसे ही बीबीएमपी इस बारे में सूचना डालता है, लोग उसके खिलाफ धड़ाधड़ टिप्पणियां कर सवाल पूछने शुरू कर देते हैं। ट्विटर पर बीबीएमपी कमिश्नर के आधिकारिक हैंडल पर लोगों ने ऐसी दर्जनों तस्वीरें पोस्ट कर सवाल पूछे हैं कि खुद पालिका का स्टाफ जो सार्वजनिक रूप से कचरा फैलाता है और जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, उसके लिए कौन जिम्मेदार है? उसका जुर्माना कौन भरेगा?
Published on:
04 Dec 2019 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
