5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीबीएमपी में वार्ड परिसीमन शुरू

बेंगलूरु शहर में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों के परिसीमन का काम शुरू हो गया है। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो अक्टूबर 2019 तक परिसीमन का यह कार्य पूरा भी हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
बीबीएमपी में वार्ड परिसीमन शुरू

बीबीएमपी में वार्ड परिसीमन शुरू

बेंगलूरु. बेंगलूरु शहर में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों के परिसीमन का काम शुरू हो गया है। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो अक्टूबर 2019 तक परिसीमन का यह कार्य पूरा भी हो जाएगा।

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने औसतन 42 हजार 645 की जनसंख्या पर वार्डों के परिसीमन का प्रस्ताव रखा है। जनगणना ब्लॉक के डिजिटाइजेशन एवं एकीकरण का काम पूरा हो चुका है। नगर निकाय के लिए प्रत्येक वार्ड में औसत आबादी के निर्धारण का काम पूरा भी हो चुका है।

हालांकि, अभी परिसीमन मसौदे का सार्वजनिक प्रकाशन नहीं किया गया है। हालांकि, विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से वार्डों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा। यलहंका में चार, महालक्ष्मी लेआउट में सात, सीवी रमन नगर में सात, विजयनगर में ८, बसवनगुड़ी में ६ वार्ड ही रहेंगे।


कुल मिलाकर बेंगलूरु में 198 वार्ड ही रहेंगे, लेकिन मुख्य शहर में बाहरी इलाकों की तुलना में वार्डों की संख्या कम हो सकती है। जैसे मल्लेशवरम में सात, हेब्बाल में आठ, पुलकेशीनगर में सात, शांतिनगर में सात, गांधीनगर में सात, चामराजपेट में सात, चिकपेट में सात, पद्मनाभनगर में आठ, बीटीएम लेआउट में आठ वार्ड हैं। मगर, परिसीमन पूरा होने के बाद इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक वार्ड कम हो जाएंगे। शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में सात वार्ड हैं, यहां दो वार्ड कम हो जाएंगे। राजाजीनगर में सात, गोविंदराजनगर में 9 और जयनगर में 5 वार्ड हैं, लेकिन यहां दो-दो वार्ड कम हो जाएंगे।


वहीं, केआर पुरम विधानसभा क्षेत्र में वार्डों की संख्या 9 से बढक़र 11 हो जाएगी। बैटरायनपुरा में सात, यशवंतपुर में पांच, राज राजेश्वरी नगर में 9, दासरहल्ली में आठ, महादेवपुरा में आठ, बोम्मनहल्ली में आठ, बेंगलूरु दक्षिण में सात वार्ड हैं, यहां 2-2 नए वार्ड और जुड़ जाएंगे। सर्वज्ञनगर विधानसभा क्षेत्र में आठ वार्ड हैं और यहां एक नया वार्ड और जुड़ जाएगा।


इसके बाद बीबीएमपी आयुक्त मंजुनाथ प्रसाद इस प्रस्ताव को राजस्व अधिकारी के पास भेजेंगे। इस बात की जांच की जाएगी कि कोई मतदान केंद्र दो वार्डों में विभाजित नहीं हो जाए। प्रक्रिया के तहत आयुक्त को पार्षदों और विधायकों के साथ परामर्श कर उनका सुझाव लेना होगा।

इसके बाद बीबीएमपी यह प्रस्ताव उपायुक्त को भेजेगी ताकि प्री-ड्राफ्ट में आवश्यक बदलाव किया जा सके। इसके बाद शहरी विकास विभाग परिसीमन मसौदे को प्रकाशित कर आम लोगों से आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित करेगा। आम आदमी के पास आपत्तियां एवं सुझाव देने के लिए एक महीने का समय रहेगा। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी। सभी प्रक्रियाएं अक्टूबर 2019 तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।


सूत्रों के अनुसार ग्रेटर बेंगलूरु प्राधिकरण में पांच नगर निगम होंगे। ये नगर निगम होंगे, बेंगलूरु उत्तर (22 वार्ड), बेंगलूरु दक्षिण (53 वार्ड), बेंगलूरु पश्चिम (53 वार्ड), बेंगलूरु दक्षिण (37 वार्ड) और बेंगलूरु पूर्व (33 वार्ड)।