19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलूरु केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 10 फीसदी घटाई संबद्धता शुल्क

कॉलेजों को 20 फीसदी का फायदा

2 min read
Google source verification
money.jpg

money.jpg

बेंगलूरु. बेंगलूरु केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीसीयू) ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के बीच कई कॉलेजों को राहत दी है। बीसीयू ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए संबद्धता शुल्क 10 फीसदी घटा दी है।

बीसीयू के कुलपति प्रो. एस. जफेट ने कहा कि नियमानुसार हर वर्ष शुल्क में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होती है। लेकिन इस बार बढ़ाने के बजाय शुल्क में कटौती की गई है। जिससे कॉलेजों को 20 फीसदी का फायदा हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि कॉलेज इसका लाभ अपने विद्यार्थियों को देंगे।

शिक्षकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें: पुट्टण्णा

बेंगलूरु. कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। आनन-फानन में सरकारी स्कूल शुरू कर शिक्षकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं की जानी चाहिए। विधान परिषद के सदस्य पुट्टणय्या ने यह मांग की है।

उन्होंने कहा कि यहां शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मौजूदा हालात देखते हुए सरकारी स्कूल शुरू करना शिक्षक तथा विद्यार्थियों के लिए आत्मघाती फैसला होगा। राज्य सरकार को सरकारी प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल शुरु करने ने पहले इन स्कूलों के भवनों की सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों की संख्या 50 हजार से अधिक है। इन स्कूलों में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रतिबंधक उपाय किए जाने के पश्चात ही स्कूल शुरू किए जाने चाहिए। ऐसी तैयारियों के लिए काफी समय चाहिए लिहाजा जुलाई माह के अंत तक हमें इंतजार करना होगा। उसके पश्चात अगर स्थिति सामान्य होती है तो ही स्कूूल शुरू किए जा सकते है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों को ऑनलाइन की शिक्षा दी जा सकती है। लेकिन हालात सामान्य होने के बाद हमें फिर परंपरागत शैली में विद्यार्थियों को स्कूलों में ही शिक्षा देनी चाहिए। ऑनलाइन शिक्षा अनिवार्य नहीं की जा सकती है। ऑनलाइन पर प्राथमिक शिक्षा तार्किक नहीं है।