11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जितना है पास बस, उसी में सब्र कर लो-साध्वी भव्यगुणाश्री

धर्मसभा का आयोजन

2 min read
Google source verification
जितना है पास बस, उसी में सब्र कर लो-साध्वी भव्यगुणाश्री

जितना है पास बस, उसी में सब्र कर लो-साध्वी भव्यगुणाश्री

बेंगलूरु. गुुरु राजेन्द्र भवन किलारी रोड में विराजित साध्वी भव्यगुणाश्री व साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि यह मत सोचिए कि शान्ति में मिलने वाला थोड़ा-सा आनन्द ही पर्याप्त है। आनन्द उससे कहीं अधिक है। उदाहरण के लिए, यह कल्पना कीजिए कि आपको विश्रान्ति की नितांत आवश्यकता है और आपको यह सजा दी जाने वाली हो कि आपको सोने नहीं दिया जाएगा, तभी अचानक कोई कहता है ठीक है, अब आप सोने जा सकते हैं। उस आनन्द की कल्पना कीजिए जिसे सोने से ठीक पहले आप अनुभव करेंगे। उसे दस लाख गुना बढ़ा दीजिए, फिर भी वह आनन्द का वर्णन नहीं कर सकता, जो परमात्मा सम्पर्क से प्राप्त होता है। साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि कोई हमें पानी का गिलास भी पिला दे। उसका भी कर्ज हमें देना पड़ेगा इसलिए किसी से भी कभी मुफ्त का न खाएं, हमें अपना लेन देन बराबर रखना है, हमारा कोई ले जाए लेकिन हमें किसी का नहीं खाना, वर्ना हिसाब देने के लिए चौरासी लाख भव तैयार हंै। समय कम है थोड़े से गुजारा कर लो, जितना है पास बस, उसी में सब्र कर लो। साध्वी शीतलगुणा ने कहा कि नम्रता से बात करना, हर एक का आदर करना शुक्रिया अदा करना और माफी मांगना ये गुण जिसके पास हैं वह सदा सबके करीब और सबके लिए खास है। मेघराज भंसाली, हेमराज मोदी ने बताया कि साध्वी शीतलगुणाश्री के वर्षीतप पारणा निमित्त मंगलमय कार्यक्रम सिमंधर स्वामी राजेन्द्र सूरि ज्ञान मंदिर मामूलपेट के तत्वावधान में आयोजित होगा। 2 मई से तीन दिवसीय महोत्सव होगा। 2 मई को दोपहर 12:39 बजे भक्तामर महापूजन होगा। पूजन का लाभ हेमराज रिखबचंद मोदी धानसा ने लिया है। रात्रि भक्ति संगीतकार संगीत सम्राट नरेन्द्र वाणीगोता मुंबई एवं मुनिसुव्रत स्वामी महिला मंडल नेरल रायगढ़ महाराष्ट्र अपनी प्रस्तुति देंगे। भीकमचंद कंकुचोपड़ा, गौतमचंद लूणिया, विजयराज चूतर, पारस भंसाली, मनोज परमार, राकेश रामाणी, संयम बोहरा ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।