
भरतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति
बेंगलूरु. शहर के जयनगर स्थित नन्जनगुड़ राघवेंद्र स्वामी मठ में राघवेंद्र स्वामी के 398वें राज्याभिषेक दिवस पर भरतनाट्यम नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मठ के जीके आचार्य ने बताया कि सुबुदेंद्र तीर्थ के सान्निध्य में समारोह में धारनी टी कश्यप के निर्देशन में निनादा टीम के कलाकारों ने भरतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दे दर्शकों से तालियां बटोरी। समारोह में आरके वदिंदा आचार्य, नंदकिशोर आचार्य व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
डॉ. सोलंकी को च्एपीएओ अंधत्व रोकथाम उत्कृष्ट सेवा पुरस्कारज्
बेंगलूरु. एशिया पैसिफिक एकैडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी (एपीएओ) ने डॉ. नरपत सोलंकी को प्रतिष्ठित च्एपीएओ अंधत्व रोकथाम उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार २०१९ज् से नवाजा है। गरीबों की नि:स्वार्थ सेवा सहित अंधत्व नियंत्रण व प्रशिक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें थाईलैंड के बैंकॉक में गुरुवार को आयोजित एपीएओ के ३४वें कांग्रेस में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एपीएओ हर वर्ष एशिया पैसिफिक क्षेत्र के २५ देशों में से एक नेत्र चिकित्सक को यह पुरस्कार देती है।
डॉ. सोलंकी आई अस्पताल, प्रोजेक्ट दृष्टि (पीडी) के अध्यक्ष डॉ. सोलंकी ने व्यक्तिगत तौर पर १.५ लाख से भी ज्यादा नेत्र सर्जरी की है। उनकी अगुवाई में पीडी ने कर्नाटक के २२ और राजस्थान के छह जिलों में ५००० से भी ज्यादा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन कर २० लाख से ज्यादा लोगों का नेत्र परीक्षण किया और २.५ लाख से ज्यादा नि:शुल्क नेत्र सर्जरी को अंजाम दिया।
साध्वी जयश्री आदि ठाणा का होली चातुर्मास सिद्धार्थ नगर में
मैसूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सिद्धार्थनगर मैसूरु के पदाधिकारियों व ट्रस्टियों ने मंड्या पहुंचकर साध्वी जयश्री आदि ठाणा के दर्शन कर उनसे आगामी होली चातुर्मास सिद्धार्थ नगर संघ के तत्वावधान में मनाने की विनती रखी। साध्वी ने संघ की विनती स्वीकार की। संघ ने होली चातुर्मास १९-२० मार्च सीआइटीबी चौल्ट्री में मनाने का निर्णय किया। अध्यक्ष सम्पत कोठारी, उपाध्यक्ष राकेश मेहता, सहमंत्री भेरूलाल कोठारी, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश पितलिया, ट्रस्टी हगामीलाल भंडारी, कांतिलाल नंगावत, जनक जैन व अन्य पदाधिकारियों ने साध्वी के सान्निध्य में गुरुदेव चोथमल की १२४वीं दीक्षा जयंती कार्यक्रम में भाग लिया। साध्वीवृंद मंगलवार को मैसूरु की ओर विहार करेंगे।
Published on:
12 Mar 2019 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
