22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूलों की नगरी बेंगलूरु में दुर्गा पूजा पर चहुंओर बिखरे फूल

In festive seasion ... Garden city became a city of flowers बेंगलूरु को देश में सर्वाधिक फूलों की बिक्री के लिए जाना जाता है

2 min read
Google source verification
Dasara

बेंगलूरु को देश में सर्वाधिक फूलों की बिक्री के लिए जाना जाता है। न सिर्फ राज्य के अन्य शहरों के लिए बल्कि देश के कई राज्यों में बेंगलूरु से रोजाना सैकड़ों टन फूलों का निर्यात होता है। इसके अतिरिक्त विदेशों में भी बेंगलूरु से फूल भेजे जाते हैं। विशेषकर गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, चमेली के फूल बेंगलूरु की विशेष पहचान है।

Dasara

बेंगलूरु के केआर मार्केट में रोजाना तडक़े दो-तीन बजे से फूलों का बाजार पसर जाता है सैकड़ों टन फूल की बिक्री होती है।

Dasara

बेंगलूरु का यलहंका, मल्लेश्वरम, मडिवाला भी प्रमुख फूल मंडी है जहां राज्य के कई इलाकों से किसान फूल बेचने आते हैं।

Dasara

कर्नाटक की संस्कृति के अनुसार दशहरा पूजा में केला पत्ता, फूल, कद्दू आदि का उपयोग पारंपरिक पूजन में होता है।