
बेंगलूरु को देश में सर्वाधिक फूलों की बिक्री के लिए जाना जाता है। न सिर्फ राज्य के अन्य शहरों के लिए बल्कि देश के कई राज्यों में बेंगलूरु से रोजाना सैकड़ों टन फूलों का निर्यात होता है। इसके अतिरिक्त विदेशों में भी बेंगलूरु से फूल भेजे जाते हैं। विशेषकर गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, चमेली के फूल बेंगलूरु की विशेष पहचान है।

बेंगलूरु के केआर मार्केट में रोजाना तडक़े दो-तीन बजे से फूलों का बाजार पसर जाता है सैकड़ों टन फूल की बिक्री होती है।

बेंगलूरु का यलहंका, मल्लेश्वरम, मडिवाला भी प्रमुख फूल मंडी है जहां राज्य के कई इलाकों से किसान फूल बेचने आते हैं।

कर्नाटक की संस्कृति के अनुसार दशहरा पूजा में केला पत्ता, फूल, कद्दू आदि का उपयोग पारंपरिक पूजन में होता है।