
बेंगलूरु. कावेरी जल बंटवारे को लेकर जारी विवाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से इनकार के बाद राज्य में जनाक्रोश बढ़ गया है। विभिन्न कन्नड़ और किसान संगठनों संगठनों ने 26 सितंंबर (मंगलवार) को बेंगलूरु बंद रखने का ऐलान किया है।
कर्नाटक जल संरक्षण समिति और कर्नाटक राज्य गन्ना उत्पादक संघ के अध्यक्ष कुरुबर शांता कुमार ने फ्रीडम पार्क में शनिवार को कहा कि तमिलनाडु को पहले ही पानी देने और उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप से इनकार के विरोध में मंड्या जिला बंद रखा गया। अब मंगलवार को भी बेंगलूरु बंद रखा जाएगा। इसके लिए सभी कन्नड़ संगठनोंं, होटल ओनर्स एसोसिएशन, अन्य संघों और संस्थानों ने भी बन्द को पूरा समर्थन देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे टाउन हॉल से मैसूरु बैंक सर्कल तक रैली निकाली जाएगी। बेंगलूरु के सभी स्कूल और कॉलेज भी बन्द रखने का अनुरोध किया गया है। यह किसानों या अन्य संगठनों का बंद नहीं है। यह बंद नागरिकों का होगा। सभी व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, मजदूर , श्रमिक आईटी-बीटी कर्मचारी, वाहन मालिक और चालकों के अलावा अन्य क्षेत्रो में कार्यरत लोगों से बंद के समर्थन का विश्वास है।
उन्होंने कहा कि बंद के दौरान राज्य सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित कर केंद्र पर दबाव डालने और भविष्य में कावेरी के संरक्षण के लिए आगे की रणनीति तय करने का अवसर मिलेगा।
Published on:
23 Sept 2023 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
