18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

153 साल पहले शुरू हुआ था बेंगलूरु छावनी रेलवे स्टेशन

- महात्मा गांधी ने 1920 में इसी स्टेशन के निकट एक विशाल सभा को संबोधित किया था

less than 1 minute read
Google source verification
153 साल पहले शुरू हुआ था बेंगलूरु छावनी रेलवे स्टेशन

153 साल पहले शुरू हुआ था बेंगलूरु छावनी रेलवे स्टेशन

दक्षिण-पश्चिम रेलवे (South Western Railway) के बेंगलूरु मंडल ने सोमवार को Bengaluru Cantonment Railway Station का स्टेशन महोत्सव मनाया। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) कुसुमा हरिप्रसाद ने कहा, रेलवे लोगों को रेलवे स्टेशनों के इतिहास और विकास व हमारे आंदोलन में उनके महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन महोत्सव समारोह का आयोजन कर रहा है।

छावनी रेलवे स्टेशन के इतिहास को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में रेलवे के विकास में मैसूरु के महाराजाओं की महान विरासत है। यह स्टेशन 153 साल पहले चालू किया गया था। शारदा मठ और पूर्व राष्ट्रपति बाबू राजेंद्र प्रसाद ने इस स्टेशन का दौरा किया था। Mahatma Gandhi ने 1920 में इसी स्टेशन के निकट एक विशाल सभा को संबोधित किया था। इस अवसर पर बेंगलूरु छावनी के स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार ने रेलवे के विकास से संबंधित डाक टिकटों की प्रदर्शनी आयोजित की। रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (बेंगलूरु डिविजन) त्रिनेत्र के.आर. ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण चैतन्य और क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य वेणु यादव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।