
Corona 3rd wave in India: dangerous speed in Delhi, Mumbai
बेंगलूरु. शहर में कोविड के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में रविवार को मिले 1033 में से 810 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए। बीते छह माह के दौरान पहली बार दैनिक मामलों की संख्या इतनी ज्यादा रही है। 9,386 एक्टिव मरीजों में से 7,879 मरीज बेंगलूरु शहर में हैं। राज्य में कोविड से कुल 38,340 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 16,402 मौतें बेंगलूरु शहर में हुई हैं।
बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आंकड़ों के अनुसार शहर के आठ जोन में 110 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं। बोम्मनहल्ली जोन में सबसे ज्यादा 35, महादेवपुर जोन में 23, दक्षिण जोन में 15, पूर्व जोन में 12, यलहंका जोन में 11, पश्चिम जोन में 10, दासरहल्ली जोन में तीन और आरआर नगर जोन में एक एक्टिव कंटेनमेंट जोन है।
शहर में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) में भी बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में टीपीआर 0.46 फीसदी से अंतिम सप्ताह में बढ़कर 1.04 फीसदी पहुंच गई।
कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. एमके सुदर्शन ने साफ किया है कि टीपीआर तीन फीसदी से पार हुई तो शहर में लॉकडाउन अनिवार्य हो जाएगा। हालांकि, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने टीपीआर पांच फीसदी से ज्यादा होने पर सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। शहर में पहले से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कुल 3,01,180 लोगों को कोविड के लिए जांचा गया।
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शहर में कोविड से सबसे ज्यादा 19 मौतें हुईं जबकि इसके पहले के सप्ताह में छह मरीजों की ही मौत हुई थी।
बीबीएमपी के स्वास्थ्य अधिकारियों के आने वाले दिनों में मामले बढऩे की आशंका जताई है। सैकड़ों लोगों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार है।
ऐसे बढ़े मामले
तिथि - मामले
06 से 12 नवंबर : 1143
13 से 19 नवंबर : 1097
20 से 26 नवंबर : 1064
27 नवंबर से 03 दिसंबर : 1258
04 से 10 दिसंबर : 1457
11 से 17 दिसंबर : 1264
18 से 24 दिसंबर : 1345
25 से 31 दिसंबर : 3120
बीबीएमपी क्षेत्र में स्थिति
जोन - टीपीआर
महादेवपुर : 1.39 फीसदी
बेंगलूरु पश्चिम: 1.34 फीसदी
बोम्मनहल्ली: 0.99 फीसदी
बेंगलूरु दक्षिण: 0.82 फीसदी
यलहंका: 0.50 फीसदी
आरआर नगर: 0.48 फीसदी
दासहरहल्ली: 0.47 फीसदी
बेंगलूरु पश्चिम: 4.47 फीसदी
स्थिति चिंताजनक नहीं
मामले बढ़े हैं। लेकिन ज्यादातर संक्रमित बिना या फिर हल्क लक्षण वाले हैं। अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। घबराने नहीं सावधानी बरतने की जरूरत है। पाबंदियों का पालन व लोगों का साथ जरूरी है।
- टी. के. अनिल कुमार, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
छह जनवरी को बैठक
मामले अधिक हैं। लेकिन, चिंताजनक नहीं। अगले कुछ दिन तक स्थिति पर निगाह रहेगी। कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति के साथ छह जनवरी को बैठक होगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय करेंगे।
- डी. रणदीप, स्वास्थ्य आयुक्त
Published on:
03 Jan 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
