
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान माल ढुलाई, राजस्व सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। परिचालन चुनौतियों पर काबू पाते हुए नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मंजुनाथ कनमाड़ी ने बताया कि दपरे का यात्री राजस्व बढकऱ 3,172.82 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष के 3,090.5 करोड़ था। अन्य कोचिंग राजस्व बढकऱ 335.24 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष के 328.26 करोड़ से अधिक है, जबकि पार्सल राजस्व पिछले वर्ष के 157.77 करोड़ की तुलना में बढकऱ 166.6 करोड़ हो गया। सकल राजस्व 8,340.90 करोड़ तक पहुंच गया, जो दपरे की मजबूत वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है। वाणिज्यिक विविध राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष के 78.90 करोड़ से बढकऱ 91.60 करोड़ हो गया। यात्री यातायात में भी वृद्धि देखी गई वर्ष के दौरान 165.51 मिलियन यात्रियों के साथ, जो पिछले 162.16 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया। वित्त वर्ष 2024-25 में दपरे ने कुल 45.66 मिलियन टन (एमटी) माल लदान दर्ज किया, 45.66 एमटी में से हुब्बल्ली मंडल ने 32.69 एमटी का योगदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैसूरु मंडल ने 10.89 एमटी हासिल किया, जो इसके 10.84 एमटी के लक्ष्य से अधिक है। शेष लोडिंग बेंगलूरु डिवीजन द्वारा हासिल की गई। मार्च 2025 में दपरे 5.024 एमटी के अपने उच्चतम मासिक मूल माल लदान तक पहुंच गया, जो वित्तीय वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। रेलवे जोन ने वर्ष के दौरान 2.56 एमटी का अब तक का सबसे अधिक मूल खनिज तेल लदान हासिल करके एक नया मानदंड भी स्थापित किया। इसके अतिरिक्त एक ही दिन में रिकॉर्ड 3,870 आठ-पहिया इकाइयों को लोड किया गया, जो वित्तीय वर्ष के लिए दर्ज किया गया उच्चतम है। अपने रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन को जारी रखते हुए दपरे ने 2.26 मीट्रिक टन का अपना सर्वश्रेष्ठ खनिज तेल लोडिंग हासिल किया, जो 2023-24 में दर्ज किए गए 2.11 मीट्रिक टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर गया। स्टील प्लांट्स के लिए कच्चे माल की लोडिंग 1.31 मीट्रिक टन तक पहुंच गई, जो 2023-24 में स्थापित 1.10 मीट्रिक टन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई। डोलोमाइट लोडिंग में वृद्धि देखी गई, जो 0.113 मीट्रिक टन तक पहुंच गई, जो पिछले सर्वश्रेष्ठ 0.052 मीट्रिक टन से दोगुनी से भी अधिक थी। मार्च 2025 के लिए लौह अयस्क लोडिंग 2.02 मीट्रिक टन रही, जो वित्तीय वर्ष के लिए सबसे अधिक है। रेलवे ने 31 मार्च 2025 को स्टील लोडिंग में एक नया मील का पत्थर भी हासिल किया, जिसमें एक ही दिन में 29 रेक और 1,539 यूनिट लोड किए गए, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है। दपरे के महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अब तक का सर्वोच्च/सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने के लिए कर्मचारियों की सराहना की है।
Published on:
01 Apr 2025 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
