13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्ष का नेता नहीं मिलने से भाजपा विधायकों की बेचैनी असंतोष में बदली

अपनी ही पार्टी के खिलाफ भड़के हुए हैं भाजपा विधायक

2 min read
Google source verification
yediyurapp-bjp

कर्नाटक में विपक्ष का नेता नियुक्त नहीं होने से भाजपा विधायक आक्रोशित

बेंगलूरु. विधानसभा में भाजपा का विपक्ष का नेता नियुक्त नहीं किए जाने के कारण पार्टी विधायकों की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येडियूरप्पा की अध्यक्षता में हुई एक आंतरिक बैठक के दौरान विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष यानी विपक्ष का नेता (एलओपी) नियुक्ति नहीं किए जाने पर निराशा और हताशा जताई।

विधायकों ने धमकी दी है कि अगर विपक्ष के नेता की नियुक्ति नहीं हुई, तो बेलगावी में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। बैठक में भाजपा विधायकों ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से लगातार हमला किया जा रहा है। विधायकों का कहना है कि कांग्रेस भाजपा के जरिए एलओपी नियुक्त नहीं किए जाने पर हमलावर है और उनसे जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है।

येडियूरप्पा ने दिया नियुक्ति‍ का आश्वासन

सूत्रों के अनुसार विधायकों ने येडियूरप्पा से कहा है कि वे शीतकालीन सत्र बिना विपक्ष के नेता के अटेंड नहीं करने वाले हैं। विधायकों की बात सुनने के बाद येडियूरप्पा ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही एलओपी की नियुक्ति करेंगे। येडियूरप्पा ने कहा कि भाजपा बेलगावी में शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष यानी एलओपी की नियुक्ति के लिए सभी प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले को पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।

कांग्रेस मार रही भाजपा पर ताने

कांग्रेस के नेता लगातार भाजपा के आंतरिक हालातों को लेकर उस पर ताने कस रह रहे है। उसका कहना है कि राज्य में एलओपी को लेकर ऐसे हालात कभी नहीं बने। कांग्रेस नेता दिनेश गुंडु राव ने कहा, लगभग छह महीने हो गए हैं और भाजपा विधानसभा और विधान परिषद में एलओपी तक नियुक्त नहीं कर पाई है। ये भाजपा विधायकों के लिए शर्मनाक स्थिति है। यह उनकी खराब स्थिति को दर्शाता है और यह उनके हालात को बयां कर रहा है।