
बीएमआरसीएल ने डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ किया एमओयू
बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड येलो लाइन के बोम्मसंद्रा स्टेशन के निर्माण व रखरखाव पर 65 करोड़ रुपए खर्च करेगी। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स ने इनोवेटिव फाइनेंसिंग मैकेनिज्म के हिस्से के रूप में गुरुवार को 10 करोड़ रुपए जमा भी करा दिए हैं। बोम्मसंद्रा मेट्रो स्टेशन रीच:5 पर येलो लाइन का अंतिम स्टेशन है। कंपनी इस स्टेशन का नाम भी अपने अनुसार रख सकेगी।
कर्नाटक सरकार की स्वीकृति के बाद डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स ने बीएमआरसीएल से 30 साल की अवधि के लिए यह समझौता किया है। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स एक ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी है। कार्बन उत्सर्जन कम करने व पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए कंपनी सक्रिय रूप से ऊर्जा के कुशल उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देगी।
बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक एम. महेश्वर राव ने कहा कि "हमें बेहद खुशी है कि डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सतत शहरी विकास और शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ आई है। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष बेंजामिन लिन और प्रबंध निदेश्क निरंजन नायक ने कहा कि हमें बोम्मसंद्रा मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए बीएमआरसीएल के साथ साझेदारी करके खुशी हुई है। यह परियोजना यातायात दबाव को कम करने में मदद करेगी। इससे यातयात सुगम होगा और आमजन निर्बाध रूप से यात्रा कर सकेगा।
येलो लाइन का यह तीसरा एमओयू
बीएमआरसएल इससे पहले अन्य दो कंपनियों के साथ येलो लाइन पर मेट्रो स्टेशन निर्माण व संसाधनों के लिए समझौता कर चुकी है। इनमें इंफोसिस के साथ कोन्नप्पना अग्रहारा मेट्रो स्टेशन और बायोकोन फाउंडेशन के साथ हेब्बागोडी मेट्रो स्टेशन के लिए एमओयू किया जा चुका है।
Published on:
14 Mar 2024 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
