19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में स्मार्ट हो जाएगा बीएमटीसी बस पास

बीएमटीसी बस पास को पेपरलेस करके स्मार्ट कार्ड में बदलने की तैयारीकिलोमीटर, गंतव्य और समय आधारित बस पास की होगी सुविधा

2 min read
Google source verification
BMTC bus pass will be smart in new year

नए साल में स्मार्ट हो जाएगा बीएमटीसी बस पास

बेंगलूरु. नए साल में बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) कई प्रकार के नवाचारों को अपनाने की तैयारी में है। इसमें बीएमटीसी बस पास को पेपरलेस करके इसे स्मार्ट कार्ड में परिवर्तित करना और बस पास के मौजूदा स्वरूप का पूर्णत: बदलाव भी शामिल है। प्रस्तावित योजना के तहत नए बस पास का प्रारूप किलोमीटर आधारित, गंतव्य आधारित और समय आधारित हुआ। यानी यात्रियों को अपनी सुविधाओं के अनुसार भिन्न प्रकार के बस पास लेने की सुविधा होगी।
बीएमटीसी अधिकारियों के अनुसार निगम ने विविध प्रकार के बस पासों को जारी करने की योजना बनाई है। वर्ष २०१९ की पहली छमाही में कागज वाले बस पास को खत्म करके स्मार्ट कार्ड जारी करने की तैयारी है। स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कराने की सुविधा होगी, जिसमें तीन से चार प्रकार का रिचार्ज विकल्प हो सकता है।
मौजूदा समय में बीएमटीसी में चार प्रकार के बस पास हैं। इसमें दैनिक, मासिक और विद्यार्थी पास लम्बे अरसे से प्रचलन में हैं, जबकि हाल ही में मेट्रो फीडर वज्र मासिक पास की शुरुआत की गई है, जिसका मकसद मेट्रो यात्रियों को बीएमटीसी सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस नए बस पास की सर्वाधिक सेवाएं एसवी रोड और बैयप्पनहल्ली मेट्रो यात्रियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है। वहीं नई योजना में बस पासों को विभिन्न जरुरतों पर ध्यान केन्द्रित कर लागू किया जाएगा।
यात्री सुविधा अनुसार पास
कुछ यात्रियों को बेहद कम दूरी का दैनिक सफर करना होता है, ऐसे में उनके लिए दैनिक या मासिक पास ज्यादा उपयोगी नहीं होता है। ऐसे यात्रियों के लिए किलोमीटर आधारित बस पास जारी होंगे। निगम का मानना है कि इससे उन यात्रियों को बस सफर के लिए आकर्षित किया जा सकता है जो छोटी दूरी तय करने के लिए ऑटो और अन्य विकल्पों को अपनाते हैं। वहीं निर्धारित गंतव्यों तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए गंतव्य आधारित जबकि किसी खास अवसर पर कुछ घंटों के लिए यात्रा करने वालों के लिए समय आधारित बस पास जारी होंगे। बीएमटीसी इसके लिए साफ्टवेयर बना रहा है, जिसकी मदद से इन स्मार्ट कार्ड आधारित पास सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा।
कहीं से हो सकेगा रिचार्ज
बस पासों के उपयोग को यात्री हितैषी बनाने के लिए बस पासों की बिक्री और रिचार्ज को ऑनलाइन एवं विभिन्न बिजनेस प्लेटफॉर्मों से करने की योजना है। मौजूदा समय में बस पास की बिक्री सिर्फ बीएमटीसी टर्मिनल पर होती है लेकिन प्रस्तावित योजना के बाद यात्री कहीं से भी पास को रिचार्ज करा सकेंगे। इसी प्रकार स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए भी विभिन्न स्थलों पर सुविधा होगी।
तर्क संगत किराए का सुझाव
सार्वजनिक परिवहन को बढावा देने के लिए प्रयासरत संस्थाओं का कहना है कि बस पास को विभिन्न श्रेणियों में शुरू करने के पूर्व इस पर यात्री परामर्श लिया जाना चाहिए। बीएमटीसी बसों में करीब ५० लाख यात्री सफर करते हैं, लेकिन सार्वजनिक परिवहन की ओर ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए बस किराए को तर्क संगत किया जाना चाहिए। अन्य शहरों की तुलना में बीएमटीसी बस किराया ज्यादा है इसलिए किराए कम करने की जरुरत है ताकि ज्यादा लोग बस सफर को अपना सकें।