18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पास 49.70 करोड़ रुपए की संपत्ति

चल और अचल संपत्तियों में बढ़ोतरी

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पास 49.70 करोड़ रुपए की संपत्ति

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पास 49.70 करोड़ रुपए की संपत्ति

बेंगलूरु.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पास कुल 49.70 करोड़ रुपए की संपत्ति है। हावेरी जिले के शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र से नामांनक पत्र दाखिल करने वाले बोम्मई ने अपने हलफनामे में इसका विवरण दिया है।
उन्होंने कहा है कि उनके पास 5.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। इनमें से 1.57 करोड़ रुपए की संपत्ति उनके अविभाजित परिवार से प्राप्त हुई है। उनकी पत्नी चेन्नम्मा ने 1.14 करोड़ और बेटी आदिती ने 1.12 करोड़ रुपए का निवेश किया है। बेटे भरत बोम्मई अपने पिता पर निर्भर नहीं है। इसलिए उनके निवेश का विवरण नहीं दिया गया है। लेकिन, इस बात का उल्लेख है कि बसवराज बोम्मई ने बेटे भरत को 14.74 लाख रुपए दिए हैं।
मुख्यमंत्री के पास 42.15 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। इसमें अविभाजित परिवार से प्राप्त 19.2 करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है। मुख्यमंत्री पर 5.79 करोड़ रुपए की देनदारियां भी हैं। हलफनामे में उल्लेख किया गया है कि उन्होंने मार्च 2022 में हुब्बल्ली तालुक के तरिहला में लगभग तीन एकड़ जमीन खरीदी थी। बोम्मई और उनके आश्रितों के पास कुल मिलाकर 52.12 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनकी चल और अचल संपत्तियों में बढ़ोतरी हुई है।