
ब्रिगेडियर वालिया बने एमइजी एंड सेंटर के नए कमांडेंट
बेंगलूरु. ब्रिगेडियर अरविंद वालिया ने शनिवार को मद्रास इंजीनियर ग्रुप एवं सेंटर (एमइजी एंड सेंटर) के कमांडेंट का पदभार संभाला। इस अवसर पर एमइजी एंड सेंटर में समारोहीय परेड का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय सेना के अंतर्निहित अनुशासन का जिक्र करते हुए सैन्य बलों के आह्वान और सैनिकों के यूनियन मार्च का प्रदर्शन हुआ।
कर्नल विवेक पांडे द्वारा दिए गए सेरेमोनियल परेड की समीक्षा एमईजी और सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आरके सचदेव द्वारा की गई।
इस अवसर पर टैंक, खान संरक्षित वाहन सहित विभिन्न युद्ध लडऩे वाले उपकरण प्रदर्शित किए गए थे। सेरेमोनियल परेड के बाद ब्रिगेडियर आरके सचदेव ने मद्रास इंजीनियर ग्रुप एवं सेंटर का पद ब्रिगेडियर अरविंद वालिया को सौंप दिया, जो 198 6 बैच के अधिकारी हैं और 29 वर्षों से अधिक का व्यापक और विभिन्न परिचालन और निर्देशपरक अनुभव हैं। एमईजी कमांडेंट के रूप में पदभार संभालने से पहले ब्रिगेडियर अरविंद वालिया अंबाला में तैनात थे। ब्रिगेडियर सचदेवा अब भटिंडा जा रहे हैं जहां वे मुख्य इंजीनियर भटिंडा जोन की कमान संभालेंगे।
फसल बीमा योजना लागू : जिलाधिकारी
धारवाड़. कर्नाटक सरकार ने वर्ष 2018 के मानसून सत्र में कर्नाटक किसान (रैयत) सुरक्षा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिले के पांच तालुकों के सभी 14 राजस्व केन्द्रों पर लागू कर दी है। जिलाधिकारी एस.बी. बोम्मनहल्ली धारवाड़ में जिलाधिकारी कार्यालय सभाभवन में आयोजित कर्नाटक किसान (रैयत) सुरक्षा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यान्वयन समिति की पूर्व तैयारी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री
बेंगलूरु. हम जैन समाज सेवी संगठन की ओर से विनायक विद्या मंदिर स्कूल में जरूरतमंद ४०० बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। संस्थापक मंजू लुंकड़ ने कहा कि आज के बच्चे कल देश के नागरिक बनेंगे। उन्होंने बच्चों से अच्छी पढ़ाई कर अपना बहेतर भविष्य बनाने की अपील की। संस्था की सदस्य उषा नाहर, सुशीला बाफना, आशा सिंघवी, मीना गोलिया, रतनीबाई मेहता, ममता कोठारी, संगीता कटारिया, सीमा गोटावत, तुलसी रांका, संगीता कोठारी, संगीता मुथा, सपना सिंघवी, सुमित्रा बरडिय़ा ने भी बच्चों को संबोधित किया। अध्यापक कोदल रामन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Published on:
10 Jun 2018 06:20 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
