
बेंगलूरु. शिवमोग्गा (Shivamogga)में रविवार रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की निर्मम हत्या (brutal murder of a Bajarang Dal activist ) से सनसनी फैल गई। हत्या के बाद शिवमोग्गा में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि कामत पेट्रोल पंप के पास भारती कॉलोनी में रवि वर्मा गली में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने 23 वर्षीय हर्षा की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है।
घटना के बाद युवक के समर्थक सडक़ पर उतर आए और हंगामा करने लगे।
राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (State Home Minister Araga Jnanendra) ने शिवमोग्गा पहुंचकर पीडि़त के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्ञानेंद्र ने कहा कि एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पुलिस को सुराग मिल गया है और निश्चित रूप से उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
शिवमोग्गा के उपायुक्त ने संवाददाताओं से कहा कि शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक बी एम लक्ष्मी प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि घटना के पीछे अपराधियों का पता लगाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि हमने एक टास्क फोर्स का गठन किया है। हमारी प्राथमिकता उनका पता लगाना और उन्हें सजा दिलाना है।
मालूम हो कि शहर में हाल ही में हिजाब विवाद को लेकर कुछ कॉलेजों में विवादास्पद स्थिति बनी थी।
Published on:
21 Feb 2022 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
