
उपचुनाव : गठबंधन और विपक्ष की होगी अग्नि परीक्षा
बेंगलूरु. कर्नाटक मेंं विधानसभा और लोकसभा की पांच सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के नतीजों भी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हैं, भाजपा सूत्रों का कहना है कि शिवमोग्गा से येड्डियूरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राघवेंद्र की जगह येड्डियूरप्पा को टिकट दिया था। वर्ष 2009 में जब येड्डियूरप्पा मुख्यमंत्री थे तब राघवेंद्र लोकसभा के लिए चुने गए थे।
वर्ष 2014 मेें जब येड्डियूरप्पा लोकसभा चुनाव जीत गए तब उनके इस्तीफे से रिक्त हुई शिकारीपुर सीट से राघवेंद्र विधानसभा के सदस्य चुने गए थे। इस बार भाजपा ने राघवेंद्र के बजाय उनके पिता को टिकट दिया था। शिवमोग्गा लोकसभा सीट येड्डियूरप्पा के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है इसलिए राघवेंद्र को टिकट मिलना तय माना जा रहा है।
बल्लारी में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता बी. श्रीरामुलू की बहन जे. शांता को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। श्रीरामुलू के इस्तीफे के कारण ही यह सीट रिक्त हुई है। शांता 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से चुनी गईं थी लेकिन पिछले चुनाव में उन्होंने श्रीरामुलू के लिए सीट छोड़ दी थी। मण्ड्या से उम्मीदवार को लेकर पार्टी की स्थिति अभी साफ नहीं है।
कांग्रेस : पुराने चेहरों का विकल्प
कांग्रेस नेताओं का कहना है बल्लारी और शिकारीपुर में पार्टी के पास पुराने नेताओं का ही विकल्प है। प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि एक-दो दिनों में दोनों सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची आलाकमान के पास मंजूरी के लिए भेज दी जाएगी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बल्लारी से पार्टी लाड बंधुओं- अनिल और संतोष को उतार सकती है। हालांकि, विधान पार्षद के. सी. कोंडय्या का नाम भी चर्चा में है। संतोष लाड और कोंडय्या राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। शिवमोग्गा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कागोडु तिमप्पा अथवा पूर्व मंत्री किम्मने रत्नाकर को उतारने पर विचार कर रही है।
जद-एस : पारिवारिक सदस्य या कार्यकर्ता
जद-एस अपने मजबूत गढ़ मण्ड्या में किसे उम्मीदवार बनाएगा, इससे लेकर कयासों का दौर जारी है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि देवेगौड़ा परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा अथवा पार्टी किसी पुराने कार्यकर्ता को टिकट देगी। देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवण्णा का नाम इस सीट के लिए कई बार आया है लेकिन परिवार मेें इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है। बताया जाता है कि कुमारस्वामी अपने भतीजे को टिकट देने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, प्रज्वल के पिता एच डी रेवण्णा और मां भवानी टिकट के लिए काफी दबाव बनाए हुए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जहां जमखंडी से सिद्धून्यामे गौड़ा के बेटे को टिकट देने पर विचार कर रही है वहीं जद-एस रामनगर से कुमारस्वामी की पत्नी अनिता को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रहा है। अनिता पहले भी विधायक रह चुकी हैं। हालांकि, उनके बेटे निखिल की भी चर्चा है।
Published on:
07 Oct 2018 05:50 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
