
अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कहा, कैंसर जीवन का अंत नहीं
जागरूकता अभियान का उद्घाटन
बेंगलूरु. कैंसर जीवन का अंत नहीं है। शरीर में कुछ गड़बड़ी महसूस हो तो, चिकित्सकीय परामर्श में जरा भी देर न लगाए। उपचार के दौरान संघर्ष व मजबूत इच्छा शक्ति जरूरी है।
यह बात कैंसर को मात देने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने सोमवार को मणिपाल अस्पताल में कैंसर व उपचार संबंधी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और ‘कैंसर को हराया जा सकता है’ जागरूकता अभियान का उद्घाटन करने के बाद कही।
अभिनेत्री मनीषा कोइराला कैंसर की बीमारी से ठीक होने के बाद कैंसर प्रति जागरूकता अभियान में लगी हैं। बीमारी के दिनों को याद करते हुए उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि सकारात्मक दृष्टि एवं स्वस्थ जीवनशैली से हर रोग से बचा जा सकता है। समय पर पहचान हो जाए तो लगभग सभी प्रकार के कैंसर का उपचार संभव है। इसके लिए जरूरत है कैंसर के लक्षणों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। तंबाकू, शराब व जंक फूड कैंसर के बड़े कारक हैं।
अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. सुदर्शन बल्लाल ने कहा कि कैंसर को हराया जा सकता है। इस अभियान के तहत ३० जिलों में कैंसर जागरूकता गतिविधियांं तेज की जाएंगी। अस्पताल ने इसके लिए सभी जिलों में बेहतर काम कर रहे गैर सरकारी संस्थानों को इस अभियान से जोड़ा है। अस्पताल ने इसके लिए एक विशेष टीम तैयार की है।
Published on:
04 Feb 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
ट्रेंडिंग
