
बेंगलूरु. शहर के बाहरी इलाके दबासपेट के पास गुरुवार को एक कार पुल की दीवार से टकराने के बाद हुई दुर्घटना में तीन लोगों के परिवार की मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान गोपाल (60), उनकी पत्नी शशिकला (55) और उनकी बेटी दीपा (30) के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि परिवार एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने बेंगलूरु से तुमकूरु जा रहा था। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई। कार चला रहे गोपाल ने कथित तौर पर वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार पुल की दीवार से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपा के साथ यात्रा कर रहे उनके दो बच्चों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Updated on:
10 Apr 2025 10:45 pm
Published on:
10 Apr 2025 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
