
बेंगलूरु. कन्नड़ समर्थक संगठनों के महासंघ कन्नड़ ओक्कुटा ने बेलगावी में एक सरकारी बस कंडक्टर पर कथित हमले 22 मार्च को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
कन्नड़ कार्यकर्ता और कन्नड़ ओक्कुटा नेता वाटाल नागराज ने मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और विभिन्न संगठनों से बंद को समर्थन देने का आग्रह किया। वाटाल नागराज ने कहा, 22 मार्च को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक पूरे कर्नाटक में बंद रहेगा। बंद का समर्थन कौन करेगा या नहीं, यह हम बाद में देखेंगे। यह बंद राज्य, कन्नड़, कन्नड़ और कर्नाटक के लिए है। यह कन्नड़ और कर्नाटक के गौरव के लिए है।
ओक्कुटा की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी संगठनों और नेताओं से बंद में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार से बंद का समर्थन करने की अपील की। इसके अलावा, नागराज ने परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी से 22 मार्च को सभी सरकारी बस सेवाओं को निलंबित करने का अनुरोध किया।
उन्होंने होटल मालिकों के संघ और फिल्म उद्योग से भी एक दिन के लिए बंद का समर्थन करने का आह्वान किया। नागराज के अनुसार, कई मॉल पहले ही समर्थन दे चुके हैं। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और मजदूर संघों, किसानों, ट्रक मालिकों, टैक्सियों, निजी स्कूलों के संघों से भी समर्थन देने की अपील की है। कन्नड़ ओक्कुटा ने 3 मार्च को सुबह 11.30 बजे राजभवन का घेराव करने की योजना बनाई है, जिसमें बेलगावी को बचाने के लिए कार्रवाई की मांग की जाएगी। 7 मार्च को बेलगावी में बेलगावी चलो मार्च आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समूह कावेरी नदी के पार मैकेदाटू परियोजना के कार्यान्वयन की मांग करेगा और 11 मार्च को तमिलनाडु की सीमा से लगे अत्तिबेले में बंद का आह्वान करेगा। 14 मार्च को मंड्या, मैसूरु, रामनगर में जिलाधिकारी के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 16 मार्च को यहां होसकोटे के पास ओल्ड मद्रास रोड पर यातायात रोककर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और 18 मार्च को सभी कन्नड़ समर्थक संगठन बेंगलूरु में एक बैठक करेंगे।
Updated on:
28 Feb 2025 10:47 pm
Published on:
28 Feb 2025 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
