
karntaka
बेंगलूरु. तेज तर्रार आईएएस अधिकारी डीके रवि के अप्राकृतिक मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम बुधवार को शहर पहुंची और अहम जानकारियां जुटाईं। सीबीआई के उप महानिरीक्षक उमेश दत्त के नेतृत्व में आई इस टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञ भी थे। दत्त ने विक्टोरिया अस्पताल के उन डॉक्टरों के साथ बैठक की जिन्होंने डीके रवि के शव का
पोस्टमार्टम किया था।
IAS Ravi death case इन पांच सवालों के जवाब अभी भी बाकी
इस दौरान उन्होंने कई जानकारियां भी मांगी। गौरतलब है कि पिछले 16 मार्च को डीके रवि बेंगलूरु स्थित अपने निवास स्थान पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। वाणिज्य कर (प्रवर्तन) विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात 2009 बैच के आईएएस अधिकारी रवि ने राज्य के रेत और भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था। राज्य सरकार ने शुरू में मामले की सीबीआई जांच से इनकार कर दिया था और जांच की जिम्मेदारी सीआईडी की सौंपी थी।
रवि ने साथी महिला IAS को 44 बार फोन किया था
केंद्रीय आईएएस अधिकारियों के संघ ने भी सीबीआई जांच की मांग की और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच राज्य सरकार को झुकना पड़ा। हालांकि, राज्य सरकार ने पहले जांच के लिए समय सीमा तय की मगर सीबीआई द्वारा तय सीमा में जांच से इनकार किए जाने के बाद राज्य सरकार ने नई अधिसूचना जारी की और समय सीमा हटा दिया। (कासं)
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
