29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीसीटीवी कैमरों से होगी कब्बन पार्क में निगरानी

कब्बन पार्क में आगंतुकों की चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए १९५ एकड़ के पार्क में नए सिरे से सुरक्षा व्यवस्थाएं उन्नत की जा रही हैं।

2 min read
Google source verification
CCTV cameras to be installed in Cubbon Park

सीसीटीवी कैमरों से होगी कब्बन पार्क में निगरानी

बेंगलूरु. कब्बन पार्क में आगंतुकों की चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए १९५ एकड़ के पार्क में नए सिरे से सुरक्षा व्यवस्थाएं उन्नत की जा रही हैं।

बागवानी विभाग ने पार्क के चारों ओर दस फीट ऊंची लोहे की ग्रिल को हर जगह व्यवस्थित करने और जिन जगहों पर पुरानी ग्रिल है उसे बदलनेे की योजना बनाई है। इससे रात के समय शरारती तत्वों का पार्क में प्रवेश रोका जा सकेगा। पार्क के प्रमुख हिस्सों पर निगरानी रखने के लिए १२० सीसीटीवी कैमरे लगाने और मोशल सेंसर युक्त ७५० स्मार्ट लाइटों की स्थापना शामिल है।

कब्बन पार्क अधिकारियों के अनुसार कस्तूरबा रोड की ओर से हडसन सर्कल से वेंकटप्पा आर्ट गैलरी तक 950 मीटर में दस फीट ऊंची लोहे की ग्रिल लगाई जाएगी। राज्य सरकार ने ग्रिल के लिए मंजूरी दे दी है।
वहीं पार्कके कुछ भागों में पहले से ही एक ग्रिल मौजूद है, लेकिन उनकी ऊंचाई अपर्याप्त होने के कारण सुरक्षा दृष्टिकोण से उन्हें नए ग्रिल में बदला जाएगा। पार्क में नए सिरे से ग्रिल लगाने की लागत 1.3 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरे बेंगलूरु मध्य संसदीय क्षेत्र के सांसद पीसी मोहन के सांसद निधि से कोष से लगाने की योजना है।
सांसद से इस संबंध में बात हो चुकी है और उन्होंने पार्क में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जरुरत को स्वीकारा है। मौजूदा समय में पार्क में सिर्फ १० सीसीटीवी कैमरे हैं जिस कारण पार्क का बेहद हिस्सा ही निगरानी में रह पाता है। नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद सभी प्रवेश एवं निकास द्वारों सहित अन्य सुरक्षा संबंधी आवश्यक क्षेत्रों पर कैमरे से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा सकेगी। इससे पार्क के भीतर किसी प्रकार की अपराध की घटना रोकने में भी मदद मिलेगी। पार्क में स्मार्ट लाइटों को बेंगलूरु विद्युत आपूर्ति कंपनी (बेसकाम) लगाएगी। ये विशेष किस्म की सेंसर आधारित लाइटें होंगी और इनकी रोशनी पार्क बंद होने पर रात के समय स्वत: की कम जाएगी।

इस प्रकार इन स्वचालित लाइटों से बिजली की बचत होगी और जरुरी समय में पर्याप्त प्रकाश भी मिलेगा। पार्क में सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे इन उपायों का पार्क में नियमित रूप से टहलने टहलने जाने वालों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना हैकि इससे सुबह के समय जल्दी पार्क आने या शाम में देर से पार्क से जाने पर भी किसी प्रकार का डर नहीं होगा क्योंकि आवश्यक घेराबंदी होगी और रोशनी में सबकुछ देखा जा सकेगा।