
प्रेस्टीज ट्रैंक्विलिटी में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन
बेंगलूरु. बुदिगेरे क्रॉस रोड स्थित 'प्रेस्टीज ट्रैंक्विलिटी अपार्टमेंट' में हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव के प्रथम दिन की पूर्व संध्या पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें स्त्रियों ने सिर पर कलश रखकर भव्य शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा मंदिर से पूजा - अर्चना और प्रार्थना से प्रारंभ हुई और प्रांगण में पूरा चक्कर लगाकर मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर जन्मोत्सव के दिन 24 घंटे का अखंड हनुमान चालीसा पाठ, भजन संध्या, बच्चों के लिए हनुमान प्रतियोगिता और रंगारंग भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस विस्तृत भव्य समारोह का आयोजन जितेश टीबड़ेवाल, प्रियंका गुप्ता, मोना अरोड़ा, रश्मि सक्सेना, संयम डेली, अमित त्यागी, गौरी दुबे एवं प्रीति श्राफ ने किया।
जीवदया ग्रुप ने की कैंसर रोगियों की सेवा
बेंगलूरु. जीव दया ग्रुप रामचंद्रपुरम ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर किदवई कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर से पीड़ितों की सेवा की। जीवदया ग्रुप ने केंसर हॉस्पिटल में शोभायात्रा निकालते हुए रोगियों के वार्ड में जाकर विभिन्न सामग्री का वितरण किया। जीवदया ग्रुप की कंचन सिंघवी के अनुसार रोगियों को नवकार स्मरण के पश्चात प्रसाद, बुक्स, पेंसिल, घड़ी, स्टेशनरी बॉक्स इत्यादि सामग्री दी। उनके अनुसार जीवदया रामचंद्रपुरम ग्रुप हॉस्पिटल, स्कूल, अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, गौशाला इत्यादि स्थानों में पिछले 10 वर्षों से सेवा प्रदान कर रहा है, यह ग्रुप पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित है।
Published on:
06 Apr 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
