बेंगलूरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने बुधवार को केन्द्र सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की मुफ्त चावल वितरण योजना में केंद्र राजनीति कर रहा है और राज्य को जानबूझकर चावल प्रदान नहीं कर रहा है।
बेंगलूरु में संवाददाताओं से बातचीत में सिद्धारमैया ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम के उप प्रबंधक ने सूचित किया है कि उसके पास स्टॉक में सात लाख टन चावल है। स्टॉक होने के बावजूद केंद्र चावल की आपूर्ति क्यों नहीं कर रहा है। वे कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए इन सभी हथकंडों का सहारा ले रहे हैं।