
आवास योजनाओं की सहायता राशि बढ़ाने की केन्द्र से अपील: सोमण्णा
बेंगलूरु
राज्य के आवास मंत्री वी. सोमण्णा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न आवास योजनाओं के लिए लाभार्थियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाने की केन्द्र सरकार से अपील की जाएगी।
सोमण्णा ने सोमवार को यहां शहर की आवास योजनाओं के संबंध में शहर के विधायकों तथा सांसदों के साथ बैठक बुलाकर विचार विमर्श किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि केन्द्रीय बजट की घोषणा होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय आवास मंत्री से भेंट करके इस संबंध में अनुरोध किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना को लागू किया जा रहा है और सालाना 3 लाख से कम आमदनी वाले परिवार इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य होंगे। जिस विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना लागू होगी उस क्षेत्र मे 50 फीसदी मकान आरक्षित रखे जाएंगे जबकि 50 फीसदी मकान बेंगलूरु के निवासी प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बेंगलूरु शहर को अगले तीन सालों में झुग्गी मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इस लक्ष्य को हासिल करने की पूरक योजनाएं अभी से बना ली गई हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हरेक मकान का निर्माण 2.5 लाख रुपए की लागत से करने का निर्णय किया गया है। मकानों का निर्माण किस तरह किया जाना है और लाभार्थियों को कितनी सहायता राशि दी जानी है और कहां पर मकान बनवाना सुविधाजनक रहेगा इस बारे में जन प्रतिनिधियों के साथ सलाह मशविरा किया गया है।
Published on:
20 Jan 2020 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
