
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर की अध्यक्षता में हुब्बल्ली नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 72वीं बैठक क्षेत्रीय प्रधान कार्यालय रेल सौधा सम्पन्न हुई। बैठक में हुब्बल्ली नगर में स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालय प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी आलोक तिवारी तथा प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने हुब्बल्लीनगर राजभाषा पत्रिका के नौवें अंक का विमोचन किया। सदस्य सचिव राजभाषा अधिकारी सरोजा वी. नायक ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा की। उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं सार्वजनिक उपक्रमों को चल वैजयंती प्रदान की गई और समिति के तत्वावधान में राजभाषा पखवाड़ा-2022 के दौरान आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि संघ सरकार की राजभाषा नीतियों/नियमों का अनुपालन सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। उन्होंने सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों से नराकास की बैठक को विशेष महत्व देने का आग्रह किया।
Published on:
21 Dec 2022 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
