
मैसूरु.मुनि रश्मि कुमार व सहवर्ती मुनि प्रियांशु कुमार ने रविवार को अहिंसा रैली के साथ अग्रहार स्थित तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक प्रवेश किया। मुनि के स्वागत में कृष्णराज क्षेत्र के विधायक टीएस श्रीवत्स एवं मैसूरु महापौर शिवकुमार उपस्थित रहे। विधायक ने विचार व्यक्त किए। तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रकाश दक रॉयल ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक टीएस श्रीवत्स, महापौर शिवकुमार का सभा अध्यक्ष के साथ ही, ट्रस्ट अध्यक्ष भेरूलाल पितलिया, तेयुप अध्यक्ष कमलेश गांधी, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू देवी दक, अणुव्रत अध्यक्ष शांतिलाल नौलखा, टीपीएफ़ उपाध्यक्ष प्रकाश दक ने सम्मान किया। अमरचंद दक ने मुनि रश्मि कुमार व विकास दक ने मुनि प्रियांशु कुमार का परिचय दिया।
ज्ञानशाला विद्यार्थियों ने मुनि प्रियांशु कुमार के संयम जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी। मुनि प्रियांशु कुमार के संसार पक्षीय पिता प्रकाश नौलखा ने मुनि को चातुर्मास की मंगल कामना की। मुनि प्रियांशु कुमार ने प्रवचन में चातुर्मास काल में ज्यादा से ज्यादा धर्म ध्यान करने की प्रेरणा दी। मुनि रश्मि कुमार ने कहा कि चातुर्मास पाप कर्मों की निर्जरा करने का सुवर्ण अवसर है। मुनि ने पारस स्कूल के विद्यार्थियों को अणुव्रत के 11 नियमों की प्रतिज्ञा दिलवाई। साधुमार्गी जैन संघ के मंत्री सुशील नंदावत ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुनि रश्मि कुमार के संसार पक्षीय परिजनों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बेंगलूरु, मैसूरु के आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु उपस्थित रहे। अहिंसा रैली सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद एवं सभा के सदस्यों का योगदान रहा। बेंगलूरु विजयनगर सभा अध्यक्ष राकेश पोखरना, मंड्या उपाध्यक्ष किशन आच्छा, मंड्या महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा बाफना, महा सभा कार्य समिति सदस्य महावीर देरासरिया, ललित मेहर, मुकेश गुगलिया आदि उपस्थित रहे। संचालन विकास दक ने किया। सभा मंत्री महावीर मारू ने आभार जताया।
Published on:
25 Jun 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
