25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री ने की दीपावली पर केवल हरित पटाखों के उपयोग की अपील

अस्थमा एवं हृदय के मरीजों को होती है परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री ने की दीपावली पर केवल हरित पटाखों के उपयोग की अपील

मुख्यमंत्री ने की दीपावली पर केवल हरित पटाखों के उपयोग की अपील

मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने दीपावली के अवसर पर हरित पटाखे का ही उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, आग जैसी घटनाओं से बचने तथा अस्थमा एवं दिल के मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए केवल हरित पटाखों का ही उपयोग करें।

दीपावली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह त्योहार अज्ञानता के अंधेरे से ज्ञान के प्रकाश तक की यात्रा का प्रतीक है। लापरवाही के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पटाखे जलाते समय समय सतर्क रहें। एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने उन्होंने कहा कि, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने केवल हरित पटाखों के उपयोग की अनुमति दी है।

पटाखों में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न रसायन कई स्वास्थ्य जटिलताओं को जन्म देते हैं। वायु और ध्वनि प्रदूषण अस्थमा, फेफड़ों और हृदय रोगों से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। पक्षियों और जानवरों को मौन दर्द होता है। इसलिए, वे नागरिकों से अपील करते हैं कि, केवल हरित पटाखों का उपयोग करें।

पिछले 8 अक्टूबर को बेंगलूरु के बाहरी इलाके अत्तिबेले में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई थी जिसमें 14 लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने यह अपील उसी पृष्ठभूमि में की है। पटाखे जलाते समय बच्चे अक्सर चोट की चपेट में आ जाते हैं।