बेंगलूरु. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने शनिवार को अनेकल में पटाखे की दुकान में लगी आग में 14 लोगों की मौत के बाद रविवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दुकान का लाइसेंस हाल ही में नवीनीकृत किया गया था। दुकान में कोई अग्निशामक यंत्र भी नहीं मिला। यह पूरी तरह से दुकान के मालिक की लापरवाही है। उन्होंने घटना की जांच सीआईडी को सौंपने की घोषणा की।