बेंगलूरु. राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही बयानबाजी में अब पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान उप मुख्यमंत्री भी कूद गए हैं। जेडीएस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की ओर से डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधायकों के समर्थन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कुमारस्वामी की पार्टी अब भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ भागीदार है, जबकि कांग्रेस का एनडीए से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी को एनडीए से बाहर आने दीजिए और फिर बात करने दीजिए। फिलहाल हमारे पास 136 सीटें हैं और हमें राज्य की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। वह एक अच्छे विपक्षी नेता बनें और जहां भी जरूरत हो, सरकार की गलतियों को सुधारें। उन्हें टिप्पणी नहीं बल्कि सरकार को बेहतर बनाने में मदद करनी चाहिए।