30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे गलत फैसलों से कांग्रेस को सत्ता नहीं मिली : सिद्धरामय्या

लिंगायत समुदाय को अलग धर्म देने की सिफारिश करना बहुत बड़ी गलती थी

2 min read
Google source verification
Siddaramaiah

मेरे गलत फैसलों से कांग्रेस को सत्ता नहीं मिली : सिद्धरामय्या

बेंगलूरु. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा कि उनके कुछ गलत फैसलों से कांग्रेस को फिर सत्ता में आने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने शनिवार को कब्बनपेट स्थित हजरत हमीद शाह कॉम्प्लेक्स में छात्राओं के छात्रवास और आइटीआइ प्रशिक्षण संस्था भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि लिंगायत समुदाय को अलग धर्म देने की सिफारिश करना बहुत बड़ी गलती थी।

वे कुछ लोगों के बहकावे में आ गए थे वरना उनकी सरकार ने सभी वर्गों को सामाजिक न्याय और अनुदान दिया था। उनकी सरकार ने कई लोकप्रिय योजनाएं और कार्यक्रम चलाए। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए सभी समुदाय को एक साथ आगे ले जाने की जरूरत है। सभी वर्गों का विकास और कल्याण होने से ही देश का विकास होगा। सिद्धरामय्या ने एक बार फिर से खुद के मुख्यमंत्री बनने के दावे दुहराते हुए कहा कि कुछ लोगों को मेरी ये बातें रास नहीं आ रही हैं। ऐसे लोगों ने मुझे चुनाव हराने के लिए चालें चलीं थी।

अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ एवं हज मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा कि अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण के साथ ही ऋण देने के लिए 30 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। अरेबिक कालेज के परिसर मेंं एक भवन बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। बेंंगलूरु केन्द्रीय विश्वविद्यालय में जल्दी ही अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अध्ययन पीठ स्थापित होगी। इसअवसर पर हजरत हमीद शाह और सोते शाह समिति के अध्यक्ष डी.ए.बावा, कर्नाटक उर्दू अकादमी के चेयरमैन मुबीन मुनव्वर और समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अभी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं
बेंगलूरु. विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों की घोषणा के कारण फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा। कांग्रेस और जद-एस सूत्रों का कहना है कि अभी उपचुनाव प्राथमिकता है लिहाजा अब प्रस्तावित दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से पहले होने की संभावना नहीं है। इस महीने के शुरू में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने 10 या 12 तक मंत्रिमंडल विस्तार करने की घोषणा की थी।

Story Loader