19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पदयात्रा की रणनीति पर कांग्रेस ने किया मंथन

पदाधिकारियों से चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
dks_06.jpg

बेंंगलूरु. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Karnataka Congress president DK Shivakumar) ने मैकेदाटू-बेंगलूरु पदयात्रा सफल बनाने के उद्देश से गठित विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा की।

शिवकुमार ने पार्टी कार्यालय में प्रचार समिति, आहार समिति, परिवहन समिति, मीडिया समिति, धार्मिक और अन्य समुदाय समिति के अध्यक्षों और सदस्यों से लगभग पांच घंटे तक पदयात्रा को सफल बनाने के बारे में चर्चा की। भाजपा सरकारों के भ्रष्टाचारों ंतथा विफलता की जानकारी लोगों को देने से संंबंधित कई सुझाव दिए। शिवकुमार ने शाम को वरिष्ठ नेताओं को लेकर प्रदेश स्तर पर गठित प्रबंधन समित के सदस्यों से भी चर्चा की।

पदयात्रा के बहाने पार्टी मजबूत करने की कोशिश

पदयात्रा की तारीख की घोषणा होने के बाद से शिवकुमार इसे सफल बनाने के लिए दिन-रात व्यस्त हैं। जिन जिलों से पदयात्रा निकलेगी, वहां पार्टी को मजबूत करने की योजना भी शामिल है। मैसूरु, चामराज नगर, मंड्या और कोडग़ू जिले में कांग्रेस कमजोर है। इन चारों जिलों में पार्टी को निचले स्तर से मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक सीटें प्राप्त करने के उद्देश्य भी शामिल है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पदयात्रा को विफल करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.सी.एन.अश्वथ नारायण ने भडक़ाऊ भाषण दिया था। पार्टी ने इस मुद्दे को भी पदयात्रा में उठाने का फैसला लिया है। शिवकुमार ने सरकार से कोविड को लेकर लिए जाने वाले फैसलों पर आगे विचार करने की बात कही। बैठकों में इस विषय पर भी विचार विमर्श किया गया कि सरकार की ओर से आने वाली रुकावटों का सामना किस तरह किया जाएगा।