18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेताओं ने जताई नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी दी

- बिना सूचना के स्थानान्तरित पर रोष

less than 1 minute read
Google source verification
congress.jpg

कांग्रेस नेताओं ने जताई नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी दी

हुब्बल्ली. शहर के स्विमिंग पूल के पास स्थित विधायक एच. के. पाटिल के पिता, सहकारिता क्षेत्र के भीष्म के.एच. पाटिल की प्रतिमा को फ्लाईओवर के कार्य के चलते मंगलवार की रात स्थानांतरित किया गया। बसव वन से बसवेश्वर की मूर्ति को स्थानांतरित करने के बाद, पाटील की मूर्ति को भी इंदिरा ग्लास हाउस में स्थानांतरित किया गया है।

केएच पाटिल की मूर्ति स्थानांतरित करने के बारे में पता चलते ही कुंदगोल की विधायक कुसुमावती शिवल्ली, कांग्रेस नेता एवं के.एच. पाटिल फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के खिलाफ रोष जताया है। बिना सूचना के स्थानांतरित करने के लिए संघर्ष करने की चेतावनी दी है। विधायक कुसुमावती शिवल्ली ने कहा कि प्रतिमा को दूसरी जगह स्थानांतरित करने को लेकर अधिकारियों की कार्रवाई सवालों के घेरे में है।

विकास का विरोध नहीं
फाउंडेशन के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ए.एम. हिंडसगेरी ने कहा कि हमने विकास के मुद्दे पर कभी विरोध नहीं किया है। अगर पाटिल की मूर्ति फ्लाईओवर के काम में बाधा डाल रही थी तो हमें सूचित करना चाहिए था। हम खुद स्थानांतरित कर लेते परन्तु चोरों की तरह रातों-रात स्थानांतरित कर सहकारिता क्षेत्र का अपमान किया है। कांग्रेस नेता वसंत लदवा ने कहा कि यह हरकत राजनीतिक द्वेष से की गई है। कांग्रेस पार्टी और सहकारिता क्षेत्र इसकी निंदा करते हैं। गैर कानूनी तौर पर हटाने वाले अधिकारियों को तुरंत निलंबित करना चाहिए। मौके पर पहुंचे नगर निगम के सहायक आयुक्त बी.एम. मल्लिकार्जुन को आड़े हाथ लिया।

मल्लिकार्जुन ने कहा कि सात-आठ महीने पहले मूर्ति को स्थानांतरित करने को लेकर बैठक हुई थी।