18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परमेश्वर का दावा, कांग्रेस विधायक दल तय करेगा, कौन होगा अगला मुख्यमंत्री

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.जी.परमेश्वर ने कहा कि पहला लक्ष्य पार्टी को सत्ता में वापस लाना है।

2 min read
Google source verification
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.जी.परमेश्वर

बेंगलूरु . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.जी.परमेश्वर ने कहा कि पहला लक्ष्य पार्टी को सत्ता में वापस लाना है। अभी यह सवाल महत्वपूर्ण नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में कई लोग शामिल हैं। इसका फैसला कांग्रेस विधायक दल करेगा।

उन्होंने शुक्रवार को यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है और सभी उम्मीदवार सिद्धरामय्या सरकार की उपलब्धियों को बता कर मतदाताओं से समर्थन देने का अनुरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएस येड्डियूरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।

चुनाव के बाद येड्डियूरप्पा को भी लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी की तरह मार्गदर्शक बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने बेंगलूरु को क्राइम सिटी कहा है। मोदी ने यह कह कर बेंगलूरु और कर्नाटक का अपमान किया है। देश में ही बेंगलूरु आइटी क्षेत्र में सबसे अधिक कर भुगतान करता है। विश्व आर्थिक महासंघ ने बेंगलूरु को डायनैमिक सिटी का दर्जा दिया है।

उन्होंने कहा कि बेंगलूरु में कुछ मूलभूत सुविधाओं की कमी है इसलिए मोदी को चाहिए कि वे शहर को अधिकफंड प्रदान करें। मोदी देश के लिए प्रधानमंत्री है और बेंगलूरु देश का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि देश के एक हिस्से ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और इस पर मोदी को गर्व होना चाहिए। लेकिन उन्होंने इसे क्राइम सिटी का दर्जा देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेंगलूरु का अपमान किया है।


उन्होंने कहा कि मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे को मुख्यमंत्री नहीं बनाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की लेकिन उन्हीं खरगे को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं देेकर मोदी ने खरगे का अपमान किया है। कांग्रेस ने सुशील कुमार जैसे दलित नेता को मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल बनाया। के. आर.नारायणन को राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि आज देश में दलितों के खिलाफ उत्पीडऩ बढ़ा है लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसे समय में दलित उत्पीडऩ रोकथाम अधिनियम को कमजोर किया है।


परमेश्वर ने कहा कि मोदी ने कांग्रेस में २+१,१+१ फार्मूले से टिकट वितरण की बात कही है। ऐसी बातें करने से पहले मोदी को आत्मावलोकन की जरूरत है। खुद मोदी ने दो जगह से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। वे झूठ बोलने में माहिर हैं। परमेश्वर ने कहा कि मोदी कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं तो उन्हें कोई सबूत भी तो पेश करना चाहिए। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद केन्द्र सरकार को सदाशिव आयोग की रिपोर्ट को जारी करने की सिफारिश करेगी।