
सदन में उपस्थित रहें कांग्रेस के सभी मंत्री
बेंगलूरु. उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कांंग्रेस के सभी मंत्रियों से बजट सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने को कहा है। गौरतलब है कि गत सप्ताह अधिवेशन के दौरान सदन में कांग्रेस के मंत्रियों की गैरमौजूदगी पर विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने नाराजगी जताई थी और परमेश्वर को मंत्रियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। कांग्रेस के सभी मंत्रियों को लिखे पत्र में उन्होंने मंत्रियों की अनुपस्थिति पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्रियों का सदन से अनुपस्थित रहना और सदस्यों द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण देने से मना करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान अध्यक्ष रमेश कुमार बाकायदा मंत्रियों की हाजिरी लेते हैं और मौजूद व अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों के नामों का उल्लेख करते हैं। यह कांग्रेस के लिए अत्यंत अपमानजनक बात है क्योंकि उस वक्त अधिकतर मंत्री सदन से नदारद थे।
दिनेश और खंड्रे कल संभालेंगे पदभार
प्रदेश कांग्रेस के नए मुखिया दिनेश गुंडूराव और उनके सहयोग प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे मंगलवार को पैलेस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में औपचारिक तौर पर पदभार संभालेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष रहे दिनेश को पिछले सप्ताह पार्टी आलाकमान ने प्रोन्नत करते हुए प्रदेश संगठन की बागडोर सौंप दी थी। साथ ही खंड्रे को उनकी जगह नियुक्त किया था। करीब 8 साल तक प्रदेश अध्यक्ष रहे परमेश्वर समारोह में दिनेश को पदभार सौंपेगे। रविवार को प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को बेंगलूरु के विधायकों के साथ ही प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी शुरू की ताकि अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के संगठन को पूरी तरह तैयार किया जा सके। पार्टी सूत्रों का कहना है कि समारोह में प्रदेश प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत, राज्यसभा में पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या सहित कई नेता भाग लेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दिनेश और खंडे्र सोमवार को समारोह में भाग लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित करने दिल्ली जाएंगे। हालांकि, राहुल के समारोह में भाग लेने की संभावना नगण्य बताई जा रही है।
Published on:
10 Jul 2018 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
