
बेंगलूरु. कांग्रेस के विधायक तनवीर सेत के कर्नाटक में टीपू सुल्तान की 100 फीट ऊंची मूर्ति (100-ft tall statue of Tipu Sultan) बनाने के वादे का वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने समर्थन किया है। संवाददाताओं से बातचीत में सिद्धरामैया ने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर टीपू सुल्तान की मूर्ति क्यों नहीं बनाई जा सकती। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती रही है।
मालूम हो कि कांग्रेस के विधायक तनवीर सेत ने श्रीरंगपट्टण में टीपू सुल्तान की 100 फीट ऊंची मूर्ति का वादा करते हुए कहा कि यह मूर्ति टीपू सुल्तान के सच्चे इतिहास की प्रतीक होगी। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर टीपू सुल्तान के इतिहास को विकृत करने का आरोप भी लगाया था।
कन्नड़ राज्योत्सव समारोह में सेत ने कहा कि इस्लाम में मूर्तियों के निर्माण पर प्रतिबंध के बावजूद आनेवाली पीढिय़ों की सच्चाई बताने के लिए टीपू की मूर्ति बनवाउंगा।
Published on:
13 Nov 2022 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
